---विज्ञापन---

‘सेना या पुलिस से खत्म नहीं होगा आतंकवाद’, फारूक अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान

Jammu-Kashmir News : कश्मीर में पूर्व पुलिस अधिकारी की हत्या को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा कि हम भारत का हिस्सा थे, भारत का हिस्सा हैं और भारत का हिस्सा रहेंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 15:06
Share :
Farooq Abdullah

Jammu-Kashmir News : पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अब आतंकवादी आम नागरिकों के साथ सुरक्षा बलों के जवानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने पहले राजौरी में सेना पर हमला किया और अब उन्होंने बारामूला में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी। इसे लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि …सेना या पुलिस से आतंकवाद खत्म नहीं होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर में पूर्व पुलिस अधिकारी की हत्या को लेकर कहा कि हम भारत का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे। अगर हमें आतंकवाद को खत्म करना है तो कोई ऐसा रास्ता ढूंढना पड़ेगा, जिससे इसकी जड़ों को खत्म किया जा सके। हमारी सरकार को यह सोचना चाहिए कि सुरक्षा बलों या पुलिस के जरिये आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : आख‍िर क्‍या चाहता है पाक‍िस्‍तान? ड्रोन से भारत में ग‍िराए ग्रेनेड, IEDs और कैश

आम लोगों को निशाना बना रहे आतंकी

आतंकियों ने रविवार को पूर्व पुलिस अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। आतंकवादियों ने बारामूला में पूर्व पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले भी आतंकियों ने टारगेट किलिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने मई के महीने में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पिछले दिनों कश्मीर में रह रहे बाहरी लोगों को भी अपना निशाना बनाया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कई आतंकियों को मार गिराया था।

राजौरी में भी किया था हमला

पिछले दिनों आतंकियों ने राजौनी में सुरक्षा बलों की दो गाड़ियों पर अचानक से हमला बोल दिया था। इस घटना में सेना के 4 जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए। इसके बाद सेना के जवान पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रहे हैं, लेकिन अभी तक आतंकी नहीं पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ी पर अटैक करने के बाद आतंकी जंगल में छिप गए हैं। आतंकियों को बिल से निकालने के लिए जमीन और आसमान से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें