Telangana Video KTR accident falls from vehicle: तेलंगाना सरकार में मंत्री और सीएम केसीआर के बेटे केटीआर राव निजामाबाद जिले में आगामी चुनाव को लेकर प्रचार कर थे। केटीआर गुरुवार को उस समय एक बड़े हादसे का शिकार हो गए, जब उनकी कार के अचानक ब्रेक लग गए और वह कार की छत से नीचे गिरने से बाल-बाल बच गए। हालांकि, उनके साथ मौजूद कुछ लोग कार से सीधा नीचे गिर गए। फिलहाल इस मामले में किसी के गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर सामने नहीं आई है।
कई कार्यकर्ता गिरे नीचे
दरअसल, केटीआर निजामाबाद में कार की छत पर खड़े होकर पार्टी का प्रचार कर रहे थे। अचनाक उनकी कार के ब्रेक लग गए और कार की छत का बैरिकेड टूट गया। जिससे केटीआर का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिरने से बच गए। हालांकि, इस स्थिति में उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, दूसरी और उनके साथ मौजूद पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता सीधा नीचे गिर गए। सोशल मीडिया पर सामने आए दुर्घटना के वीडियो में केटीआर को अपने हाथों से संतुलन बनाते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके आसपास के कुछ लोग वाहन से नीचे गिर गए।
ये भी पढ़ें: Jyotiraditya Scindia Exclusive: आपको कांग्रेसी गद्दार कहते हैं? जानिए केंद्रीय मंत्री का जवाब
तेलंगाना: निज़ामाबाद जिले के आर्मूर में के मंत्री और BRS नेता गाड़ी से नीचे गिरे
---विज्ञापन---◆ अचानक ब्रेक लगाने से सभी नेता नीचे गिर पड़े#TelanganaElections2023 | #KTRRao | KTR Rao pic.twitter.com/PqdvOKpKQO
— News24 (@news24tvchannel) November 9, 2023
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि केटीआर की कार एक पतली गली से गुजर रही है। उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद होते हैं। इसके अलावा सड़क पर समर्थक गाड़ी के साथ-साथ दौड़ रहे थे और केटीआर कार की बैरिकेड वाली छत से लोगों का अभिवादन कर रहे थे। गाड़ी के अचानक रुकते ही केटीआर और अन्य नेता एक-दूसरे पर गिर पड़े। बता दें कि इस दुर्घटना के बाद केटीआर कोडंगल में एक रोड शो के लिए निकल गए। केटीआर ने गुरुवार को आगामी 30 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए सिरसिलिया विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
ये भी पढ़ें: Telangana Election 2023: सीएम चंद्रशेखर राव ने गजवेल से दाखिल किया नामांकन, 30 नवंबर को होगा मतदान
https://www.youtube.com/watch?v=FC4Sew0Jejs