---विज्ञापन---

Telangana: भाजपा नेता T Raja Singh की मुश्किलें बढ़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Police Register Sumoto Case Against BJP Leader T Raja Singh: भाजपा नेता T Raja Singh के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मंगलहाट पुलिस ने गोशामहल से विधायक के खिलाफ नफरती भाषण देने के आरोप में कार्रवाई की है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 18, 2023 16:34
Share :
T Raja Singh

Police Register Sumoto Case Against BJP Leader T Raja Singh: मंगलहाट पुलिस ने गुरुवार को गोशामहल से विधायक और भाजपा नेता टी. राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ नफरती भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामला लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 (चुनाव के संबंध में वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत दर्ज किया गया।

भाजपा नेता टी राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, राजा सिंह ने कुछ दिन पहले महाराजगंज के एक सामुदायिक भवन में नफरत भरा भाषण दिया था। वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।

वीडियो में तेलंगाना के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार टी राजा सिंह ने कथित तौर पर एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘भाजपा अगर सरकार बनाती है तो CM पिछड़ा वर्ग से होगा’, तेलंगाना में अमित शाह का बड़ा ऐलान

चुनाव प्रचार तेलंगाना पहुंचे हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह

देश के ग्रह मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह आज तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। शाह अपने भाषण में बीआरएस पर जमकर हमला बोलते नजर आए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बीआरएस का मतलब भ्रष्टाचार है। मिशन भागीरथ घोटाला बीआरएस ने किया था। मियापुर भूमि घोटाला बीआरएस ने किया था। बीआरएस पार्टी ने कालेश्वरम परियोजना में रिश्वत ली थी। बीआरएस पार्टी ने शराब घोटाला भी किया था।”

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में कांग्रेस से लेकर भाजपा सहित अन्य पार्टियां जोर शोर से प्रचार में जुटी हुई है। तेलंगाना में हर बार की तरह इस बार भी गोशामहल सीट चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि, यहां से भाजपा ने एक बार फिर टी राजा सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 18, 2023 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें