Telangana Fire: तेलंगाना के सिकंदराबाद में गुरुवार शाम एक आवासीय परिसर में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेडकर्मियों की मदद से 7 लोगों को बचाया भी गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नॉर्थ जोन की डीसीपी चंदना दीप्ति के मुताबिक, इस घटना में चार लड़कियों और दो लड़कों की जान चली गई।
डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि आग में चार लड़कियों और दो लड़कों सहित छह लोगों की मौत हो गई। आग लगने के समय वे कैंपस के अंदर थे। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, वे बुरी तरह झुलस चुके थे। दीप्ति ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। दीप्ति ने बताया कि घटनास्थल से 7 लोगों को बचाया गया है जिनका इलाज जारी है।
Telangana | Huge fire broke out in Swapnalok Complex in Secundrabad, fire engine rushed to the spot.
Around 7:30pm a fire broke out due to a short circuit, we are trying to rescue people who are stuck inside, and so far we don't know how many are stuck. Fire engines have rushed… pic.twitter.com/x5Uv0qNgWN
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 16, 2023
शाम साढ़े सात बजे लगी थी आग
इससे पहले गुरुवार को उत्तरी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सैयद रफीक ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया था कि दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और बचाव अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा, “शाम साढ़े सात बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली। जैसे ही हमें घटना की खबर मिली, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल दमकल की छह गाड़ियों को सेवा में लगाया गया है और जरूरत पड़ने पर और भी भेजी जाएंगी।”
अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। इमारत से बचाए गए एक पीड़ित का दावा है कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर करीब 10 लोग फंसे हुए हैं। उधर, आग की सूचना के बाद तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव भी मौके पर पहुंचे थे।