Telangana Chunav Result live updates in Hindi: तेलंगाना में नया इतिहास रचता दिख रहा है। कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। खबर लिखे जाने तक कांग्रेस 119 में से 77 सीटों पर आगे चल रही थी। जबकि बीआरएस 35 तक ही पहुंच पाई है। बीजेपी महज 2 ही सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस बीच ऐसा लग रहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस से हार मान ली है। बीजेपी सांसद के लक्ष्मण ने कांग्रेस की जीत को स्वीकारते हुए कहा है कि बीजेपी राज्य में अहम भूमिका निभाएगी।
के. लक्ष्मण ने कहा है कि तेलंगाना में लोग बदलाव चाहते हैं। बीआरएस के भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और अपनों को लाभ पहुंचाने की राजनीति तीन मुद्दे रहे, जिससे लोगों ने यह फैसला लिया है। कांग्रेस कई सीटों पर बढ़त बना ली है, लेकिन मेरा मानना है कि बीजेपी राज्य में अहम भूमिका अदा करेगी।
#WATCH | Telangana Elections | BJP MP K Laxman says, "In Telangana, people were wanting a change. Corruption by BRS, dynasty politics, and appeasement politics were the three main issues that affected people… In the initial count, Congress is leading in many places. But I… pic.twitter.com/PRBccD7rtv
— ANI (@ANI) December 3, 2023
---विज्ञापन---