Telangana vidhan sabha chunav result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस को किस वजह से जीत मिली और उसका मत प्रतिशत पिछली बार की तुलना में बढ़ गया। राज्य विधानसभा की सभी 119 सीटों में कांग्रेस को 64 सीटों पर जीत मिली है। इसमें से 13 सीटों पर उसे 2018 में भी जीत मिली थी। 2018 के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं।
वहीं भारत राष्ट्र् समिति बीआरएस को 39 सीटों पर जीत मिली है जबकि 2018 के चुनावों में केसीआर की पार्टी को 88 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली है। 2018 में बीजेपी को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी। राज्य में कांग्रेस और बीआरएस को वोट प्रतिशत में करीब 2 प्रतिशत का ही अंतर रहा।
ये भी पढ़ें-लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत पर हमला, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में मची खलबली
देखें चुनाव के नतीजे
कितना रहा वोट शेयर
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 39.40 प्रतिशत वोट मिले। बीआरएस को 37.35 प्रतिशत वोट मिले। वहीं बीजेपी को 13.90 प्रतिशत वोट मिले। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 2.22 प्रतिशत वोट मिले, बसपा को 1.37 प्रतिशत वोट मिले।
शहरी क्षेत्रों में ज्यादा वोट
आंकड़ों से पता चलता है कि बीआरएस को वोट शेयर में 10 प्रतिशत का नुकसान हुआ है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने टीडीपी और सीपीआई के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। कांग्रेस को इसबार ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में बंपर वोट मिला है। हालांकि ज्यादा शहरी केंद्रों में कांग्रेस को अधिक वोट नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें-Explainer: नक्सलियों के लिए क्यों बुरी खबर छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत?