Rahul-Priyanka Road show in Hyderabad: आज तेलंगाना में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच राहुल और प्रियंका गांधी ने हैदराबाद में रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने का अपना अंतिम प्रयास किया। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कहा मैं आपसे राजनीतिक रिश्ता नहीं चाहता हूं, बल्कि दिल का, खून का और पारिवारिक रिश्ता चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा हमें नफरत हिंसा का हिंदुस्तान नहीं चाहिए, मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: While addressing a roadshow held from Anand Bagh Chowrasta to Malkajgiri Chowrasta, Congress MP Rahul Gandhi says, "…My relation with you is not political, but it is a family relation… We walked from Kanyakumari to Kashmir in the Bharat Jodo… pic.twitter.com/GC5LEjM0kR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 28, 2023
मोहब्बत से ही सब का फायदा
राहुल गांधी ने कहा नफरत से इस देश में कुछ नहीं होने वाला है। मोहब्बत से ही सब का फायदा है, मोहब्बत से ही देश बनता है और नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं। इस दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान में नफरत फैला रहे हैं, मेरे ऊपर 24 केस लगा रखे हैं नरेंद्र मोदी ने। उन्होंने मेरा सरकारी घर छीन लिया था। मैंने कहा ले जाओ मुझे नहीं चाहिए। मेरा घर ले लो, करोड़ों लोगों के दिल में है मेरा घर। मुझे उस इमारत की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- Telangana Election 2023: भावुक हुईं सोनिया गांधी, लोगों से की अपील- मेहनत को साकार करें, बदलाव के लिए वोट डालें
हमारा लक्ष्य BRS को हारना
इस दौरान राहुल ने कहा कि AIMIM, BRS और बीजेपी एक हैं। हमारा पहला लक्ष्य BRS को तेलंगाना में हारने का है। बाय-बाय kCR करना है और दूसरा कदम केंद्र से नरेंद्र मोदी को हटाना है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने पर हमारी तेलंगाना के मुख्यमंत्री को कहूंगा कि जितना पैसा KCR ने तेलंगाना के गरीब लोगों का लिया है। उतना पैसा कांग्रेस पार्टी गरीबों के बैंक अकाउंट में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं को देखकर डालेंगी।
गारंटी को हम कानून में बदल देंगे
राहुल ने कहा कि हम आपको 6 गारंटी दे रहे हैं। तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में तूफानी माहौल है और सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में गारंटी को हम कानून में बदल देंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी का हाथ पकड़कर राहुल गांधी ने कहा कि मैं और प्रियंका दिल्ली में आपके सिपाही हैं। दिल्ली में जब भी जरूरत पड़े तो हम दोनों को आर्डर दीजिए, तेलंगाना की जो भी जरूरत होगी हम वह सब पूरी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंदिरा जी को जब जरूरत पड़ी थी तेलंगाना ने दिल खोलकर सहयोग किया हम यह कभी नहीं भूलेंगे।