---विज्ञापन---

देश

तमिलनाडु में AIADMK-BJP के बीच हुआ अलायंस, अमित शाह ने बताया-किसने नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव?

तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन हो गया। अब AIADMK एनडीए का हिस्सा है। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 11, 2025 17:50
AMIT SHAH
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इससे पहले तमिलनाडु में भाजपा और AIADMK के बीच अलायंस हो गया। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में गठबंधन की घोषणा की। अमित शाह और एडप्पादी के. पलानीस्वामी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, भाजपा और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव NDA के तहत एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने एनडीए गठबंधन पर कहा कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : चुनावी राज्यों के लिए कितनी तैयार है BJP? अमित शाह का ‘मेगा प्लान’ आया सामने

सही समय पर होगा सीटों का बंटवारा : अमित शाह

अमित शाह ने भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन पर कहा कि सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा सही समय पर दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक कर फैसला किया जाएगा। तमिलनाडु में डीएमके वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म और तीन भाषा नीति जैसे मुद्दे उठा रही है।

अमित शाह ने डीएमके सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आगामी तमिलनाडु चुनाव में लोग डीएमके के भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के मुद्दों, दलितों और महिलाओं पर अत्याचारों पर वोट देंगे। डीएमके सरकार ने 39,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, रेत खनन घोटाला, ऊर्जा घोटाला, ईएलसीओटी घोटाला, परिवहन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला किया, ऐसे कई अन्य घोटाले हैं, जिनके बारे में डीएमके को तमिलनाडु के लोगों को जवाब देना चाहिए। यहां के लोग उदयनिधि और स्टालिन से जवाब मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हथियार डालकर मुख्य धारा में लौट आए…’, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 11, 2025 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें