तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इससे पहले तमिलनाडु में भाजपा और AIADMK के बीच अलायंस हो गया। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चेन्नई में गठबंधन की घोषणा की। अमित शाह और एडप्पादी के. पलानीस्वामी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, भाजपा और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव NDA के तहत एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने एनडीए गठबंधन पर कहा कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें : चुनावी राज्यों के लिए कितनी तैयार है BJP? अमित शाह का ‘मेगा प्लान’ आया सामने
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On NDA alliance for Tamil Nadu Vidhan Sabha elections, Union Home Minister Amit Shah says, “These elections will be contested under the leadership of PM Modi on a national level and under the leadership of AIADMK leader Edappadi K. Palaniswami on the… pic.twitter.com/NHgNC4SviR
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 11, 2025
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On BJP-AIADMK alliance for Tamil Nadu Vidhan Sabha elections, Union Home Minister Amit Shah says, “Seat distribution and the distribution of ministries after the government is formed, both will be decided later… In Tamil Nadu, the DMK is bringing… pic.twitter.com/wn0j1eyhZt
— ANI (@ANI) April 11, 2025
सही समय पर होगा सीटों का बंटवारा : अमित शाह
अमित शाह ने भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन पर कहा कि सीटों का बंटवारा और सरकार बनने के बाद मंत्रालयों का बंटवारा सही समय पर दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक कर फैसला किया जाएगा। तमिलनाडु में डीएमके वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सनातन धर्म और तीन भाषा नीति जैसे मुद्दे उठा रही है।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: AIADMK and BJP leaders have decided that AIADMK, BJP and all the alliance parties will contest the upcoming Vidhan Sabha elections in Tamil Nadu together as NDA: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/YaS3S6yfSq
— ANI (@ANI) April 11, 2025
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: On the BJP-AIADMK alliance for Tamil Nadu Vidhan Sabha elections, Union Home Minister Amit Shah says, “In the upcoming Tamil Nadu elections, the people will vote on DMK’s corruption, law and order issues, atrocities on Dalits and women… DMK… pic.twitter.com/Wnf3h5THF0
— ANI (@ANI) April 11, 2025
अमित शाह ने डीएमके सरकार पर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आगामी तमिलनाडु चुनाव में लोग डीएमके के भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था के मुद्दों, दलितों और महिलाओं पर अत्याचारों पर वोट देंगे। डीएमके सरकार ने 39,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, रेत खनन घोटाला, ऊर्जा घोटाला, ईएलसीओटी घोटाला, परिवहन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला किया, ऐसे कई अन्य घोटाले हैं, जिनके बारे में डीएमके को तमिलनाडु के लोगों को जवाब देना चाहिए। यहां के लोग उदयनिधि और स्टालिन से जवाब मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘हथियार डालकर मुख्य धारा में लौट आए…’, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह?