---विज्ञापन---

तमिलनाडु में 100 Ft गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस, 3 औरतों समेत 8 की मौत-35 घायल; ये रही हादसे की वजह

तमिलनाडु: तमिलनाडु में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में हादसे का कारण आंखों पर सामने वाली गाड़ी की लाइट पड़ने को बताया जा रहा है, जिसके बाद टूरिस्ट बस का ड्राइवर इस पर नियंत्रण खो बैठा। इसके तुरंत बाद बस लगभग 100 फीट नीचे […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 30, 2023 23:40
Share :
Coonoor, Road Accident,Tamil Nadu, Tourist bus fell into gorge , bus fell into gorge, तमिलनाडु, कुन्नूर हादसा, खाई में गिरी बस, तमिल नाडु में बस खाई में गिरी, Tamil Nadu News in Hindi, Traumatic Road Accident, Tourist Bus Acccident in Tamil Nadu, तमिलनाडु बस हादसा, Tamil Nadu Road Accident,
तमिलनाडु में खाई में गिरी बस के नीचे दबे घायलों को निकालते बचाव दल के लोग।

तमिलनाडु: तमिलनाडु में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में हादसे का कारण आंखों पर सामने वाली गाड़ी की लाइट पड़ने को बताया जा रहा है, जिसके बाद टूरिस्ट बस का ड्राइवर इस पर नियंत्रण खो बैठा। इसके तुरंत बाद बस लगभग 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी। फिलहाल घायलों को कुन्नूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिवारों को 8-8 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 1-1 लाख तो कम जख्मियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। बहरहाल, जांच का सिलसिला जारी है।

  • 55 यात्रियों को लेकर कोयंबटूर में ऊटी से टूरिस्ट्स को लेकर एक मेट्टुपालयम जा रही थी बस, मरापलम के निकट हुई हादसे का शिकार

  • पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में आंखों पर लाइट पड़ने से ड्राइवर के संतुलन खो बैठने की बात आई सामने

दुर्घटना मरापलम के निकट घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के दक्षिणी जिले कोयंबटूर में ऊटी से टूरिस्ट्स को लेकर एक मेट्टुपालयम जा रही थी। इसमें कुल 55 लोग सवार थे, जिनमें महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे। बस अचानक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी तो इसके तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सुरंग के रास्ते आतंकी कश्मीर में कर रहे थे घुसपैठ, सेना ने ऐन वक्त पर किया दो को ढेर

इस घटना के बारे में बात करते हुए कोयंबटूर जोन के पुलिस उप महा निरीक्षक (AIG) सरवण सुंदर ने 3 महिलाओं, एक बच्चे समेत कुल 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे को लेकर आगे की जांच-पड़ताल जारी है, वहीं अभी तक बस के ड्राइवर के आंखों पर सामने से पड़ी रौशनी की वजह से संतुलन खो बैठने की जानकारी सामने आई है, जिसके बाद बस नीलगिरि की पहाड़ियों में लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी और 8 लोगों की मौत हो जाने के अलावा 35 लोगों को चोटें भी आई हैं।

---विज्ञापन---

<

>

मौके पर मौजूद अधिकारी ने न्यूज एजेंसियों को बताया कि बचाव दल (पुलिस, दमकल विभाग और स्थानीय लोग शामिल रहे) की कोशिशों के बाद घायलों को उपचार के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इसी के साथ अस्पताल के संयुक्त निदेशक पलानी सैमी ने भी इस दुर्दांत घटना में 8 लोगों की मौत हो जाने की बात कही है।

और पढ़ें: मणिपुर हिंसा के बीच सीएम बोले-दोषियों को नहीं बख्शेंगे, कई इलाकों से 9 घंटे हटाया गया कर्फ्यू

दूसरी ओर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 8-8 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 1-1 लाख तो कम जख्मियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

<>

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 30, 2023 11:34 PM
संबंधित खबरें