Heavy rain in Tamil Nadu: तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण इलाके में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। सामने आए विजुअल में देखने को मिल रहा है कि मुख्य सड़क से लेकर घर के अंदर तक पानी भर चुका है। तिरुवन्नामलाई और इरोड के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया है। इससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
एएनआई के अनुसार, सोमवार को देर रात तिरुवन्नामलाई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। अरणी में लगातार हो रही बारिश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के कारण सड़क पर आवागमन कम हो गई है। वहीं, सड़क पर जल भराव भी देखने को मिला।
#WATCH | Tamil Nadu: Heavy rain lashes parts of Tiruvannamalai.
(Visuals from Arani) pic.twitter.com/Fou6LdXHYu
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 7, 2023
इरोड के कुछ हिस्सों में घर में घुसा पानी
लगातार हो रही बारिश का प्रभाव इरोड में भी देखा गया है। भारी बारिश के कारण इरोडे के कुछ हिस्सों में जलभराव देखा गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से लेकर घर के अंदर तक पानी घुस चुका है और जल भराव की समस्या खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में प्रदूषण के बीच ऑड-ईवन की वापसी, केंद्र सरकार ने लाॅन्च किया सस्ता ‘भारत’ आटा
#WATCH | Tamil Nadu: Waterlogging witnessed in parts of Erode after heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/cwE9UHJx62
— ANI (@ANI) November 7, 2023
10 नवंबर तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) ने 10 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने 8 नवंबर तक तमिलनाडु के कई जिलों में छिटपुट भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
7 नवंबर को मौसम विभाग ने नीलगिरी, इरोड, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, थेनी, डिंडीगुल, सलेम, करूर, नमक्कल, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, तिरुपत्तूर, मदुरै, पुदुकोट्टई, शिवगंगई, रामनाथपुरम, विरुधुनगर और तूतीकोरिन में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं, आईएमडी के अनुसार, 8 नवंबर को नीलगिरी, इरोड, कोयंबटूर और तिरुप्पुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।