Tamil Nadu: तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या को शुक्रवार रात मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन पर उनके हालिया ट्वीट के संबंध में गिरफ्तार किया गया है। भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने सूर्या की गिरफ्तारी का विरोध किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उनकी एकमात्र गलती कम्युनिस्टों, डीएमके के सहयोगियों के घृणित दोहरे मानकों को उजागर करना था। ये गिरफ्तारियां हमें रोक नहीं पाएंगी। हमारी आवाज निर्भीकता से गूंजती रहेगी। हम सच्चाई उजागर करते रहेंगे।
Tamil Nadu BJP state secretary SG Surya was arrested by the Madurai district cyber crime police in Chennai last night. He was arrested in connection with his recent tweet on Madurai MP Su Venkatesan: Police officials
— ANI (@ANI) June 17, 2023
---विज्ञापन---
स्टालिन राज्य को बना रहे जंगलराज
अन्नामलाई ने आगे कहा कि बोलने की आजादी पर पाबंदी लगाना, सरकारी मशीनरी का उपयोग करना और आलोचना पर चिड़चिड़ा होना एक लोकतांत्रिक रुप से चुने गए नेता के लिए अशोभनीय है। यह निरंकुश नेता बनने के संकेत हैं। निरंकुशों से प्रेरणा लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन राज्य को अराजक जंगल में बदल रहे हैं। ये गिरफ्तारियां हमें नहीं डिगाएंगी और हम असहज सच्चाई के वाहक बने रहेंगे।
"The arrest of BJP state secretary SG Surya is highly condemnable. His only mistake was to expose the nasty double standards of the communists, allies of DMK…These arrests will not deter us & we will continue to be bearers of the uncomfortable truth," tweets Tamil Nadu BJP… pic.twitter.com/Updy95gpkv
— ANI (@ANI) June 17, 2023
सात जून को सूर्या ने किया था विवादित ट्वीट
दरअसल, यह पूरा विवाद सात जून को एक ट्वीट से जुड़ा है। भाजपा सचिव सूर्या ने मदुरै में मल के पानी में काम करने के दौरान पेंनाडम परिषद के एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई थी। इस घटना का जिक्र करते हुए सूर्या ने भाकपा के पार्षद विश्वनाथन पर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मृतक सफाई कर्मचारी को हाथ से मैला ढोने के लिए मजबूर किया गया। यह जानते हुए भी कि यह कानून द्वारा निषिद्ध है। इसी ट्वीट में सूर्या ने मदुरै के सांसद वेंकटेशन की चुप्पी पर हमला बोला। कहा कि आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति से उस नाले से भी बदतर बदबू आ रही है, एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त!
सूर्या की गिरफ्तारी राज्य के मंत्री सेंथिल बालाजी को शुक्रवार को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन सत्र अदालत द्वारा कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजे जाने के बाद हुई है।
यह भी पढ़ें: Morena Road Accident: मध्यप्रदेश के मुरैना में खड़ी ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत, सात घायल