---विज्ञापन---

देश

AIADMK के NDA में शामिल होने के बाद अब राज्यसभा में एनडीए को मिला स्पष्ट बहुमत

तमिलनाडु में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच राज्य में एआईएडीएमके और भाजपा के बीच गठबंधन हो गया। अब ये दोनों पार्टियां एकसाथ मिलकर एनडीए के तहत विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 12, 2025 15:26
AIADMK- NDA
AIADMK- NDA

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद एनडीए को राज्यसभा में स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब NDA के पास 129 सांसदों का समर्थन है, जिसमें मनोनीत और निर्दलीय सांसदों का सहयोग भी शामिल है। यह 2014 के बाद पहला मौका है जब एनडीए को उच्च सदन में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है, जिसमें से मौजूदा समय में कुछ सीटें रिक्त हैं। पूर्ण बहुमत का आंकड़ा आमतौर पर 123 के आसपास माना जाता है। AIADMK के समर्थन और अन्य सहयोगी दलों और निर्दलीयों के साथ एनडीए अब इस आंकड़े को पार कर 129 सदस्यों के साथ राज्यसभा में स्पष्ट रूप से बहुमत में आ गई है। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है।

बहुमत अहम क्यों?

अब तक राज्यसभा में बहुमत के अभाव के चलते केंद्र सरकार को कई बार विधेयकों को पारित कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। विपक्षी दल कई अहम विधेयकों को रोकने या संशोधित कराने में सफल रहे थे। अब इस बहुमत के बाद एनडीए सरकार को अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

---विज्ञापन---

AIADMK की भूमिका

AIADMK पहले भी एनडीए की सहयोगी रही है, हालिया सालों में गठबंधन से बाहर थी। लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा तमिलनाडु में दिए गए बयान और गठबंधन की घोषणा के बाद पार्टी ने फिर से एनडीए में वापसी की है। AIADMK के पास राज्यसभा में 4 सांसद हैं, जिनके समर्थन से यह बहुमत सुनिश्चित हुआ है। 2014 के बाद पहली बार राज्यसभा में मिली यह स्पष्ट बढ़त प्रधानमंत्री मोदी सरकार के लिए वैधानिक स्थायित्व और नीति अमल करने की दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। इससे न केवल वर्तमान विधायी कार्यों को गति मिलेगी, बल्कि सरकार को भविष्य की योजनाओं को भी प्रभावी रूप से लागू करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- ‘कपड़ा उद्योग में OBC को कोई प्रतिनिधित्व नहीं…’, राहुल गांधी बोले हुनर की कोई कद्र नहीं

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: Apr 12, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें