---विज्ञापन---

क्‍या प्रसाद में म‍िलाई जा रही नपुंसकता की दवा? तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर कौन, ज‍िसने क‍िया सनसनीखेज दावा

Tamil Film Director Mohan G Arrested : तिरुपति विवाद के बाद अब देश के अन्य मंदिरों के प्रसादों पर सवाल उठने लगे हैं। क्या प्रसाद में नपुंसकता की दवा मिलाई जा रही? इसे लेकर तमिल फिल्म डायरेक्टर ने सनसनीखेज दावा किया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Sep 24, 2024 19:04
Share :
Tamil Director Mohan Ji
कौन हैं तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर मोहन जी।

Who Is Tamil Film Director Mohan G : पूरे देश में इस वक्त तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मिलावट का मामला गरम है। इसे लेकर साउथ के दो एक्टरों प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच तमिल फिल्म डायरेक्टर मोहन जी ने तमिलनाडु के पलनी मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ा दावा किया। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं कि कौन हैं तमिल डायरेक्टर मोहन जी?

कौन हैं तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर मोहन जी?

---विज्ञापन---

मोहन जी तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 2016 में बतौर डायरेक्टर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘पलया वन्नरापेट्टै’ आई थी। मोहन जी ने साल 2020 में फिल्म ‘द्रौपदी’ को डायरेक्ट किया, जिससे उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्होंने ‘रूद्रतांडवम’ और ‘बकासुरन’ जैसी हिट फिल्में भी बनाईं।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु की जेल में चल रहा था ‘गंदा खेल’, कैदियों को घरों में नौकर बनाने पर नपे IAS-PCS

---विज्ञापन---

पलनी मंदिर के प्रसाद को लेकर किया बड़ा दावा

तिरुपति लड्डू विवाद के बीच मोहन पलनी मंदिर के प्रसाद पर बयान देकर बुरी तरह से फंस गए। मोहन जी ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सुना था कि पलनी मंदिर में मिलने वाले ‘पंचामृतम’ में पुरुषों में नपुंसकता पैदा करने वाली दवा मिलाई गई थी, लेकिन ये खबर बाहर नहीं आई और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : 13 लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी की मौत, पिता हादसे में मारे गए; तमिलनाड़ु में फर्जी NCC कैंप कांड

मोहन की गिरफ्तारी पर राजनीति तेज

विवादित टिप्पणी पर पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने मोहन जी को गिरफ्तार कर लिया। अब मोहन जी की गिरफ्तारी पर राजनीति तेज हो गई। इसे लेकर चेन्नई के बीजेपी अध्यक्ष अश्वथमन अल्लिमुतु ने मोहन की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि बिना किसी पूर्व नोटिस के उन्हें अरेस्ट किया गया। वहीं, तमिलनाडु मंत्री शेखर बाबू ने पलनी मंदिर के पंचामृतम को लेकर फर्जी खबर फैलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Sep 24, 2024 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें