26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार को भारत लाया गया। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की 7 सदस्यीय टीम तहव्वुर राणा को अमेरिका से लेकर दिल्ली पहुंची। पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद NIA ने राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने देर रात राणा को 18 दिन की NIA की रिमांड पर भेज दिया। ऐसे में इस बीच NIA के एक पूर्व अधिकारी ने तहव्वुर राणा की इस रिमांड को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि रिमांड में पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा और नामों का खुलासा कर सकता है।
तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट
NIA के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल लोकनाथ बेहरा ने बताया कि राणा के खिलाफ एंटी-टेरर एजेंसी की तरफ से संभाला जा रहा मामला एक बड़ी साजिश से जुड़ा है, जो दिल्ली की स्पेशल NIA कोर्ट में पेंडिंग है। NIA ने राणा के खिलाफ 2011 में चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं, एक दूसरे मामले में मुंबई पुलिस ने 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड राणा के खिलाफ 2023 में चार्जशीट दाखिल की थी।
बड़े षड्यंत्र का शक
लोकनाथ बेहरा ने बताया कि दोनों ही मामलों में अंतर है। NIA का मामला मुंबई हमले के मामलों से ज्यादा बड़े षड्यंत्र से जुड़ा है, क्योंकि ये लोग नेशनल डिफेंस कॉलेज समेत कई जगहों पर भी हमला कर रहे थे। इसके लिए शायद बड़ी साजिशें भी रची गई थीं। उनमें से कुछ का खुलासा होना अभी बाकी है। इसलिए कोर्ट से मिली यह रिमांड बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान NIA को राणा से पूछताछ करने का मौका मिलेगा, जो कभी नहीं मिला। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में जन्मे अमेरिकी नागरिक डेविड हेडमैन कोली का जिक्र भी किया।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 8 जिलों को मिलेगी लू से राहत; बूंदाबांदी के आसार, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
हो सकता है नए नामों का खुलासा
उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि राणा कुछ ऐसी बातें जानता है जो हम नहीं जानते। इस पूछताछ के दौरान राणा कई नामों का खुलासा कर सकता है। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं होंगे अगर पूछताछ में राणा की तरफ से कुछ और नाम सामने आते हैं। उन्होंने डेविड कोलमैन हेडली का उदाहरण देते हुए कहा कि हम डेविड कोलमैन हेडली के हैंडलर को जानते हैं, लेकिन राणा का हैंडलर कौन है? हो सकता है कि वे एक ही हों या अलग-अलग हों। इसलिए ये सभी सवाल हमारी जांच के दौरान थे, लेकिन हम राणा तक पहुंच की कमी के कारण उनका जवाब नहीं दे सके। उन्होंने कहा कि आज, हम बेहतर स्थिति में हैं।