पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पिछले दिनों वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर हिंसा हुई थी। इसके विरोध में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया था और हिंदुओं को निशाना बनाया था। दंगे से प्रभावित लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं। इसे लेकर भाजपा नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर निशाना साधा।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी नकली हिंदू हैं, जाली हिंदू हैं। हिंदुओं को गुमराह न करें। हिंदू खुद अपने मंदिर बनाते हैं। अयोध्या के राम मंदिर में केंद्र और राज्य सरकार का पैसा नहीं लगा है। राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे विश्व के हिंदू समुदाय ने मिलकर पैसे दिए थे। ममता बनर्जी हिंदू विरोधी हैं।
यह भी पढे़ं : ‘फैसला खिलाफ हुआ तो भारत ठप…’, वक्फ एक्ट पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई से पहले धमकी
#WATCH | Murshidabad | West Bengal LoP & BJP leader, Suvendu Adhikari says, “…Mamata Banerjee is a fake Hindu. Do not mislead Hindu people. The Hindus make Hindu temples. Mamata Banerjee is anti-Hindu. Because of her, the Hindu people of Murshidabad are migrating from here.” pic.twitter.com/KqMxDdN6Qz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 26, 2025
सेम ममता सेम सेम : सुवेंदु अधिकारी
उन्होंने आगे कहा सीएम ममता बनर्जी की वजह से मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग यहां से पलायन कर रहे हैं, जो 1947 और 1971 में हुआ था। सेम ममता, सेम सेम। मुर्शिदाबाद में हुए दंगे के बाद हिंदू अपना घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं। कई हिंदुओं ने मालदा में अपने परिवार के साथ शरण ली है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ममता सरकार पर हमलावर है।
बीजेपी सांसद का ममता सरकार पर बड़ा आरोप
इससे पहले बीजेपी सांसद तरुण चुघ ने ममता सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्व में हाल ही में हुई हिंसा और हिंदुओं पर अत्याचार से पश्चिम बंगाल बदनाम और बर्बाद हो रहा है। मानवता पर यह एक कलंक है। उन्होंने आरोप लगाया कि दंगाइयों को ममता सरकार पनाह दे रही है।
यह भी पढे़ं : सुवेंदु अधिकारी समेत 4 भाजपा विधायक निलंबित, पश्चिम बंगाल विधानसभा में क्यों मचा बवाल?