---विज्ञापन---

देश

सुवेंदु अधिकारी समेत 4 भाजपा विधायक निलंबित, पश्चिम बंगाल विधानसभा में क्यों मचा बवाल?

West Bengal BJP MLAs Suspend : पश्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार को बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। इसके बाद स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष समेत बीजेपी के 4 विधायकों को निलंबित कर दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 17, 2025 16:05
Suvendu Adhikari leaving the West Bengal Legislative Assembly
Suvendu Adhikari

West Bengal BJP MLAs Suspend : पश्चिम बंगाल में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान भाजपा के विधायकों ने जमकर बवाल मचाया। उन्होंने सदन के वेल में आकर सरकारी दस्तावेजों को फाड़कर फेंका। इस पर स्पीकर ने सुवेंदु अधिकारी समेत 4 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल, विश्वनाथ कारक और बंकिम चंद्र घोष को शेष सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। आरोप है कि स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार के कारण यह कार्यवाही की गई। भाजपा विधायकों ने सरस्वती पूजा के मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए विधानसभा से वॉकआउट किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : किसिंग डे सेलिब्रेट करने आई गर्लफ्रेंड को दोस्तों समेत नोचा, वारदात पर बंगाल BJP भड़की

बीजेपी विधायक ने ममता सरकार को बताया हिंदू विरोधी

बीजेपी नेता अग्निमित्र पॉल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उनकी सरकार को ‘हिंदू विरोधी’ कहा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को किनारे किया जा रहा है। पॉल ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार हिंदू विरोधी है, यह बात सभी जानते हैं। राज्य में कई जगहों पर जिहादी सरस्वती पूजा में बाधा डाल रहे हैं। वे पूजा नहीं करने दे रहे हैं। हर छोटी-छोटी बात के लिए कोर्ट जाना पड़ता है, लेकिन क्या महज पूजा-पाठ के लिए कोर्ट जाना समझदारी है? इसलिए BJP ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इस राज्य में 13 और 14 फरवरी को अवकाश घोषित, लोगों को चार दिन का मिलेगा लंबा ब्रेक

जानें विधानसभा स्पीकर ने क्या लगाया आरोप?

भाजपा विधायकों के वॉकआउट के बाद सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी विधायक दल के नेता निर्मल घोष ने विधानसभा में सुवेंदु अधिकारी, अग्निमित्र पॉल, विश्वनाथ कारक और बंकिम चंद्र घोष को सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद विधानसभा स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय ने नेता प्रतिपक्ष समेत चारों विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता और बीजेपी के अन्य विधायकों ने पहले राज्य सरकार के दस्तावेज फाड़े और फिर उनकी कुर्सी पर फेंक दिए।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 17, 2025 03:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें