Jai Anant Dehadrai wrote letter to Delhi Police : तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों में एक नया मोड़ आया है। सीबीआई और एक भाजपा सांसद को पत्र लिखकर आरोप लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक लेटर लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है।
पत्र में क्या कहा गया ?
जय अनंत देहाद्राई ने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर करने का सीधा प्रयास किया गया था और न मानने पर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। देहाद्राई, कथित तौर पर तृणमूल सांसद के साथ रिश्ते में थे और अलग होने के बाद से दोनों के बीच कथित तौर पर अच्छे संबंध नहीं हैं। उनके बीच मनमुटाव का एक कारण उनका पालतू कुत्ता, हेनरी नाम का रॉटवीलर है। दोनों ने एक दूसरे पर हेनरी को ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया है और हालांकि मामला कोर्ट में है।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 ट्रेनी पायलट घायल
खतरे की आशंका
दिल्ली पुलिस आयुक्त को लिखे अपने पत्र में देहाद्राई ने कहा है कि वह बेहद परेशान करने वाली परिस्थितियों में लिख रहे थे। वहीं अब उन्होंने, मोइत्रा और अन्य के खिलाफ 14 अक्टूबर की अपनी शिकायत के कारण अपने लिए खतरे की आशंका जताई है। वकील ने आरोप लगाया कि गुरुवार को उन पर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने की सीधी कोशिश की गई।
तृणमूल ने बनाई महुआ से दूरी
बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन दावों की जांच की मांग की, जिसमें कहा गया था कि महुआ मोइत्रा ने गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पोस्ट करने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था। इस पर तृणमूल ने कहा कि पार्टी इस मामले में कुछ नहीं कहेगी। पार्टी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, आरोपों से संबंधित (व्यक्ति/महिला) ही इन सवालों का जवाब दे सकता है, तृणमूल कांग्रेस कोई जवाब नहीं देगी।