---विज्ञापन---

ज‍िम कॉर्बेट में टाइगर सफारी पर बड़ा फैसला, SC की दो टूक-अफसर और नेताओं ने जनता के भरोसे को कूड़े में डाला

Supreme Court bans Tiger safari in Jim Corbett National Park:  सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में टाइगर सफारी पर बैन लगा दिया। इस आदेश के बाद, अब केवल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के परिधीय और बफर जोन में बाघ सफारी की अनुमति दी जाएगी।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Mar 6, 2024 15:00
Share :
Supreme Court of India
Supreme Court of India

Supreme Court bans Tiger safari in Jim Corbett National Park:  सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए ज‍िम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मुख्‍य क्षेत्रों में टाइगर सफारी पर बैन लगा द‍िया। अब नए आदेश के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क के बफर जोन और नेशनल पार्क के पर‍िधीय क्षेत्र में ही टाइगर सफारी की ही अनुमत‍ि म‍िलेगी।

हरक सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है क‍ि राष्ट्रीय वन्यजीव संरक्षण योजना के तहत यह स्‍पष्‍ट हो गया है क‍ि संरक्ष‍ित क्षेत्रों से आगे बढ़कर वाइल्‍डलाइफ संरक्षण के बारे में सोचना होगा। शीर्ष अदालत ने कॉर्बेट टाइगर र‍िजर्व में अवैध न‍िर्माण और पेड़ काटने को लेकर उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक स‍िंह रावत और तत्‍कालीन वन अध‍िकारी क‍िशन चंद को फटकार लगाई। कोर्ट ने तल्‍ख ट‍िप्‍पणी करते हुए कहा, ‘अफसरों और नेताओं ने म‍िलकर जनता के भरोसे को कूड़ेदान में डाल द‍िया है।’

‘बाघों के बिना जंगल खत्म हो गए’

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा, ‘बाघों के ब‍िना जंगल खत्‍म हो गए और अब जंगलों को सभी टाइगर्स को बचाना चाह‍िए।’ अदालत ने यह भी कहा क‍ि हम टाइगर सफारी की इजाजत दे रहे हैं, लेक‍िन यह सब हमारे न‍िर्देशों के मुताब‍िक रहेगा। इस मामले में यह स्‍पष्‍ट है क‍ि वन मंत्री ने खुद को कानून से ऊपर समझा और यह द‍िखाता है क‍ि कैसे म‍िस्‍टर क‍िशन चंद ने जनता के भरोसे को हवा में उड़ा द‍िया। यह सब द‍िखाता है क‍ि कैसे अफसर और नेता म‍िलकर कानून को अपने हाथों में लेते हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन, PM मोदी ने पूरा किया 100 साल पुराना सपना

ED की छापेमारी

हाल ही में द‍िल्‍ली, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में ED ने कथ‍ित तौर पर वन घोटाले के मामले में 17 जगहों पर छापेमारी की थी। हरक स‍िंह रावत का नाम इस घोटाले से जुड़ा है। इंड‍ियन एक्‍सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ल‍िखा क‍ि रावत के ड‍िफेंस कॉलोनी के अपने न‍िवास और देहरादून के मेड‍िकल कॉलेज में भी छापेमारी हुई थी। 2019 में कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो टाइगर रिजर्व में अवैध न‍िर्माण, व‍ित्तीय अन‍ियम‍ितताओं और हजारों पेड़ों के काटने के मामले में रावत के ख‍िलाफ केस दर्ज हुआ था। रावत जब बीजेपी सरकार में वन मंत्री थे, तब पाखरो टाइगर र‍िजर्व उनका ड्रीम प्रोजेक्‍ट था। 2022 में उत्तराखंड व‍िधानसभा चुनावों से ठीक पहले वह कांग्रेस में शाम‍िल हो गए थे। इससे पहले उन्‍हें मंत्र‍िपद और बीजेपी की सदस्‍यता से छह साल के ल‍िए न‍िलंब‍ित कर द‍िया था।

यह भी पढ़ें: विपक्ष देख रहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने, UP में नहीं खुलेगा खाता; केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर क्या कहा?

 

First published on: Mar 06, 2024 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें