---विज्ञापन---

Sun Breaks: सूर्य का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बवंडर बना, VIDEO देख वैज्ञानिक हैरान, जानें पूरी डिटेल

Sun Breaks: सूरज (SUN) का एक बड़ा हिस्सा अपनी सतह से टूटकर अब बवंडर बन गया है, जो उसके चारों ओर चक्कर काट रहा है। यह देख वैज्ञानिक चिंता में पड़ गए हैं। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कैसे संभव हुआ है? इस खगोलीय घटना को नासा के […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 11, 2023 11:50
Share :
Sun Break, Sun Breaks In Part, NASA, Sun's North Pole, Sun Video, Viral Video, NASA James Webb Telescope, International News In Hindi,
वीडियो को अंतरिक्ष मौसम वैज्ञानिक डॉ. तमिता स्कोप ने शेयर किया, जो जमकर वायरल हो रहा है।

Sun Breaks: सूरज (SUN) का एक बड़ा हिस्सा अपनी सतह से टूटकर अब बवंडर बन गया है, जो उसके चारों ओर चक्कर काट रहा है। यह देख वैज्ञानिक चिंता में पड़ गए हैं। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कैसे संभव हुआ है?

इस खगोलीय घटना को नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने रिकॉर्ड किया है। साथ ही इस वीडियो को अंतरिक्ष मौसम वैज्ञानिक डॉ. तमिता स्कोप ने शेयर किया, जो जमकर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

विशेषज्ञों के अनुसार, 11 साल के सौर चक्र के दौरान आमतौर पर सूर्य के 55 डिग्री अक्षांश के पास असामान्य गतिविधि होती है, लेकिन इस घटना ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है।

आप भी देखिए VIDEO

डॉ स्कोव ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, ‘आइए ध्रुवीय भंवर के बारे में बात करें! नॉदर्न प्रॉमिनेंस से मटेरियल अभी अभी मुख्य फिलामेंट से अलग हो गया है। अब हमारे उत्तरी ध्रुव के चारों ओर एक विशाल ध्रुवीय भंवर में चक्कर लगा रहा है। यहां 55 डिग्री से ऊपर सूर्य की वायुमंडलीय गतिकी को समझने के निहितार्थों को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता है।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PM Modi: अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

वैज्ञानिक का दावा- कभी नहीं देखा ऐसा भंवर

यूएस नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के सोलर फिजिसिस्ट स्कॉट मैकिन्टोश दशकों से सूर्य पर रिसर्च कर रहे हैं। उनका स्पेस डॉट कॉम से बातचीत में दावा किया है कि उन्होंने सोलर फ्लेयर के टूटने पर कभी ऐसा भंवर नहीं देखा है।

धरती पर क्या होगा असर?

नासा का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी देखी गई हैं। लेकिन सूरज का टुकड़े में टूटना नई चिंता है। सूर्य पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। धरती पर क्या असर होगा, इसका पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Leonardo DiCaprio: टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो डिकाप्रियो ने की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार की तारीफ, जानें क्यों

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 10, 2023 06:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें