Sultanpuri accident: कंझावला हादसे में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को फिर खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी हैं। दो अभी फरार हैं। पुलिस ने कहा कि तलाश जारी है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि हमारी 18 टीमें जांच कर रही हैं। अभी तक क्राइम सीन को अच्छे से देखा है। पोस्टमॉर्टम हो चुका है।
मेल नहीं खाते आरोरपियों के बयान
पुलिस ने बताया कि क्राइम सीन पर विजिट हो गया है। पोस्टमार्टम हो गया है। 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में जो बताया वो मेल नहीं खाते। आरोपियों का मृतक लड़की अंजलि और चश्मदीद निधि के साथ पुराना कनेक्शन नहीं मिला है।
और पढ़िए –Delhi Police Car: दिल्ली पुलिस के ASI की तेज रफ्तार कार ने 6 वाहनों को टक्कर मारी, केस दर्ज
We are also conducting an internal inquiry into the delay in the Police PCR response. If there is any human error, disciplinary actions will be taken against the responsible: Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda pic.twitter.com/MoQFeawM6v
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 5, 2023
दीपक नहीं अमित चला रहा था कार
पुलिस ने बताया कि जो दीपक था, उसने अपने आप को ड्राइवर बताया। पूछताछ के दौरान पता चला कि गाड़ी अमित ड्राइव कर रहा था। इसके सबूत हैं। । केस में दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, अमित पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। ऐसे में उसके भाई ने दीपक से कहा कि पुलिस को बताए वो कार नहीं चला रहा था।
और पढ़िए – रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश, मंदिर के गुंबद से टकराया, पायलट की मौत
कार छोड़कर भाग गए थे आरोपी
पुलिस ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करके बताया कि, हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। दो नए आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और गलत जानकारी दी है क्योंकि उन्होंने आरोपियों की मदद करने की कोशिश की है। इससे पहले पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। इस फुटेज में सभी 5 आरोपी कार छोड़कर ऑटो से भागते नजर आए।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By