---विज्ञापन---

देश

Sultanpuri accident: लोगों में भारी गुस्सा, पुलिस स्टेशन को घेरा, AAP का LG के घर के बाहर प्रदर्शन

Sultanpur accident: दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर सोमवार को एक 20 वर्षीय महिला की हत्या के विरोध में भारी भीड़ देखी गई। कंझावला कांड पर लोगों का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया है। साथ ही साथ आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता राखी बिड़लान को भी घेरा। वहीं AAP […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 3, 2023 12:52

Sultanpur accident: दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर सोमवार को एक 20 वर्षीय महिला की हत्या के विरोध में भारी भीड़ देखी गई। कंझावला कांड पर लोगों का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया है। साथ ही साथ आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता राखी बिड़लान को भी घेरा। वहीं AAP एलजी वीके सक्सेना के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है।

और पढ़िएकमल हसन से विशेष बातचीत में राहुल गांधी बोले- केवल भारत ही चीन को टक्कर दे सकता है, कोई पश्चिमी देश नहीं

---विज्ञापन---

 

रविवार तड़के 20 वर्षीय महिला के स्कूटर को टक्कर मारने वाली कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों लोग थाने के बाहर जमा हो गए। पुलिस के मुताबिक, कार में सवार पांच लोगों को लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

महिलाओं के एक समूह ने दिल्ली पुलिस की एक गाड़ी को थाने में घुसने से भी रोक दिया, नारेबाजी की और महिला और उसके परिवार के लिए न्याय की मांग की। हादसे के करीब एक घंटे बाद महिला की अधजली लाश मिली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, उसे काफी दूर तक घसीटने के कारण उसके कपड़े फट गए थे।

और पढ़िएगुरु वाले बयान पर असम के CM हिमंत सरमा का पलटवार, बोले- राहुल गांधी का नागपुर में स्वागत है

परिवार ने उठाए पुलिस पर सवाल

नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में 20 साल की लड़की को करीब 4 किमी तक सड़क पर घसीटने के मामले में दिल्ली पुलिस की थ्योरी सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस का कहना है कि ये जानलेवा एक्सीडेंट है, लेकिन परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे हैं। पीड़ित की मां का कहना है कि वह बहुत सारे कपड़े पहने थी, लेकिन जब उसकी बॉडी मिली तो वह पूरी तरह नेकेड थी। एक भी कपड़ा नहीं था। ये कैसा एक्सीडेंट है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कंझावाला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

FIR में बढ़ाई गईं धाराएं

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमारी जांच के अनुसार यह एक भयानक दुर्घटना थी। कार में मौजूद सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। डॉक्टरों के बोर्ड के जरिए होगा मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि FIR में IPC की धारा 304 भी जोड़ी गई है ताकि आरोपी को आसानी से जमानत न मिले।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Jan 02, 2023 02:40 PM

संबंधित खबरें