---विज्ञापन---

देश

‘ओवैसी वक्फ माफिया, जमीनें बेची…’ वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों पर सूफी संगठन का बड़ा हमला

वक्फ बिल का विरोध कर रहे संगठनों पर सूफी संगठन ने बड़ा हमला किया है। संगठन ने कहा कि वक्फ के लोगों ने आज कभी गरीब मुस्लिमों के बारे में नहीं सोचा। इन लोगों ने वक्फ की जमीनें बेच दी अब सभी को जेल जाना पड़ेगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 2, 2025 11:04
Waqf Bill 2024
Waqf Bill 2024

आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश किया जाएगा। इसको लेकर पक्ष और विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा है। लोकसभा स्पीकर ने चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है। अभी की स्थिति के आधार पर लोकसभा में सरकार आसानी से इस बिल को पारित करा सकती है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने तीन लाइन का व्हिप सभी सांसदों के लिए जारी किया है। इस बीच कई मुस्लिम संगठन ऐसे भी हैं जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। वक्फ बिल के समर्थन में उतरे भारतीय सूफी फाउंउेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कशिश वाारसी ने बिल को लेकर बड़ी बात कही है।

विरोध के पीछे कोई गहरा राज

कशिश वारसी ने बिल का विरोध कर रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड और जमीयत जैसे संगठनों का विरोध किया है। उन्होंने एआईएमआईएम के सांसद असदुदीन ओवैसी को लेकर कहा कि ये लोग वक्फ माफिया है। इनके विरोध के पीछे जरूर कोई गहरा राज है। जिन्होंने गरीब मुस्लिमों का हक मारा ऐसे लोगों के जेल जाने का वक्त आ गया है। वारसी ने आगे कहा कि जो बिल का विरोध कर रहे हैं। वे तब अच्छे लगते जब उन्होंने वक्फ की जमीनों पर हुए कब्जों को मुक्त कराया होता।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः वक्फ बिल से क्यों नाखुश हैं मुसलमान? 5 पॉइंट्स में समझें पूरा विवाद

माफियाओं ने जमीनों को बेच दिया

वारसी ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा वक्फ माफियाओं ने गरीब मुस्लिमों के लिए कहीं पर भी मकान नहीं बनाया। इसके अलावा स्कूल, हाॅस्पिटल भी नहीं बनाए। वक्फ माफियाओं ने बोर्ड की जमीनों को बेच दिया। वक्फ बोर्ड ने अब तक अपनी जेब भरने के सिवाय अब तक कोई काम नहीं किया। अगर वक्फ बोर्ड जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर उनके लिए कुछ काम कराता तो ज्यादा अच्छा लगता।

---विज्ञापन---

हाॅस्पिटल और स्कूल बनने चाहिए

वारसी ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक वक्फ की जमीनों पर या तो कब्जा किया है या उनको बेच दिया। जो लोग विरोध कर रहे हैं उसके पीछे जरूर कोई गहरा राज है। सूफी संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि मैं वक्फ बिल का स्वागत करता हूं। वहीं सरकार से अपील करता हूं कि वक्फ बिल पारित होने के बाद मुस्लिमों के लिए काम हो। गरीब मुस्लिमों के लिए हाॅस्पिटल और स्कूल बनने चाहिए। गरीब मुस्लिमों को उनका हक मिले इसके लिए हम बिल का स्वागत करते हैं।

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में जेडीयू को हो सकता है नुकसान! जानें वक्फ बिल के पाॅलिटिकल साइड इफेक्ट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 02, 2025 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें