---विज्ञापन---

कौन हैं IFS ऑफिसर इशिता भाटिया, 10 परीक्षाओं में हुई फेल और फर्स्ट अटैम्प में UPSC किया पास

IFS Officer Ishita Bhatia Success Story In Hindi : इशिता भाटिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फेल होने वाले एग्जामों के बारे में जानकारी दी है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2023 12:40
Share :
Twitter

IFS Officer Ishita Bhatia Success Story In Hindi : हर इंसान की जिंदगी में गिरना और उठना लगा रहता है। गिरने के बाद कुछ लोग हार मान जाते हैं तो कुछ अपनी मंजिल को पाने के लिए फिर उठकर प्रयास करते हैं। जो जिंदगी में हार नहीं मानता है वही आगे चलकर बड़े मुकाम को हासिल करता है। देश में ऐसी ही एक परीक्षा यूपीएससी है, जिसे क्रैश करना सबका सपना होता है। हर साल लाखों की संख्या अभ्यर्थी यूपीएससी में बैठते हैं, लेकिन कुछ उम्मीदवार सफल हो पाते हैं। ऐसी ही एक IFS ऑफिसर इशिता भाटिया हैं, जिसने एक के बाद एक लगातार 10 परीक्षाओं में फेल मानने के बाद भी हार नहीं मानी और फर्स्ट अटैम्प में UPSC क्लियर कर दिया। आइये जानते हैं कि क्या है उसकी कहानी?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत हर साल आईएएस, आईपीएस और आईएफएस समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। यूपीएससी सबसे कठिन परीक्षा है। इशिता भाटिया ने अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। कई परीक्षा में फेल होने के बाद मनोबल नहीं टूटा और वह आगे की तैयारी करती रही। सिर्फ 24 साल की आयु में इशिता भाटिया ने साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और वह आईएफएस (भारतीय वन सेवा) अफसर बन गईं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे या तैयारी के लिए सोच रहे उम्मीदवारों के लिए इशिता भाटिया की आईएफएस अधिकारी बनने की कहनी काफी प्रेरणादायक साबित हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें :जूनियर इंजीनियर से 4 अरब की कंपनी के मालिक बने, 142 करोड़ दान किए, पढ़ें अनिल मणिभाई नाइक की Success Story

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं इशिता भाटिया

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली इशिता भाटिया ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए खुद ही फेल होने वाले एग्जामों के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 24 साल की उम्र में आईएफएस ऑफिसर को लोग देख रहे हैं, लेकिन उसे हासिल करने के लिए कई परीक्षाओं में फेल भी होना पड़ा। फेल होने वाली परीक्षाओं में 2019-2020 यूपीएससी प्री, 2020 में आरबीआई ग्रेड बी, 2020 में यूपीएससी सीएपीएफ, 2020 में यूपीएससी सीडीएस (साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हुए), 2021 में ईसीजीसी पीओ, 2021 में इंटेलिजेंस ब्यूरो, 2021 में एएआई एटीसी, 2021 में एचपीपीएससी प्री और 2021 में CAT शामिल हैं। इशिता एक-दो साल के अंदर ही इन परीक्षाओं में बैठी और फेल हो गईं।

फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी

सबसे बड़ी बात यह है कि इन परीक्षाओं में असफल होने के बाद वह नहीं रुकी और अपनी गलतियों को सुधारते हुए आगे बढ़ती रही। इशिता सबसे ज्यादा तब निराश हुई थी, जब सिर्फ एक नंबर की वजह से सीएसई 2021 परीक्षा पास नहीं कर पाई। इसके बाद वह कुछ दिनों तक डिप्रेशन में रही और उसे देखकर परिवार भी दुखी था। उसने फिर से तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में यूपीएसएसी परीक्षा पास कर ली। इशिता का कहना है कि परीक्षा देते रहना चाहिए, फेल हो या पास.. जिससे आपकी तैयारी में सुधार होगा और आप किसी परीक्षा के लिए एक अच्छी रणनीति तैयार कर सकेंगे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें