Soumya Vishwanthan father dies: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन को न्याय दिलाने के बाद उनके पिता एमके विश्वनाथन ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि सौम्या विश्वनाथन की 2008 में सितंबर की रात को ऑफिस से लौटते समय दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के ठीक एक हफ्ते बाद, उनके पिता एमके विश्वनाथन का निधन हो गया है। एक पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय के लिए 15 साल तक इंतजार किया।
हत्यारों को आजीवन कारावास
हाल ही में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के चारों आरोपियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने यह कहते हुए मौत की सजा को खारिज कर दिया कि मामला ‘रेयर ऑफ रेयर’ श्रेणी में नहीं आता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडे के नेतृत्व वाले पैनल ने प्रत्येक दोषी व्यक्ति पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। मामले में फंसे पांचवें व्यक्ति को तीन साल की साधारण कैद के साथ 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इंसाफ के वक्त आईसीयू में थे पिता
एजेंसी पीटीआई पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के मामले में जब कोर्ट का फैसला आया तब सौम्या के पिता आईसीयू में थे। सौम्या की मां ने पीटीआई न्यूज को बताया था, मेरी बेटी को इंसाफ मिला है, मैं चाहती हूं कि वे(आरोपी) जिंदगी भर ये सब झेलें, मेरे पति आईसीयू में हैं।