---विज्ञापन---

सोनिया गांधी को राज्यसभा चुनाव में था क्रॉस वोटिंग का डर, किसने नाकाम किया ‘ऑपरेशन लोटस’?

Sonia Gandhi Rajya Sabha Election Operation Lotus: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुन लिया गया है। वह निर्विरोध चुनाव जीत गईं। हालांकि उनके राजस्थान से चुनाव लड़ने पर सवाल खड़े हुए। अब इसकी एक वजह सामने आई है। माना जा रहा है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग के डर से राजस्थान को चुना।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 22, 2024 20:38
Share :
Sonia Gandhi Rajya Sabha Election
सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

Sonia Gandhi Rajya Sabha Election Operation Lotus (के जे श्रीवत्सन, जयपुर): कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुन ली गई हैं, लेकिन राजस्थान से ही राज्यसभा चुनाव लड़ने के कारणों को लेकर तमाम तरह की बातें भी सामने आने लगी हैं। दरअसल, यूपीए की चेयरपर्सन बनने के बाद सोनिया गांधी लगातार 5 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी खराब सेहत और बढ़ती उम्र के चलते राज्यसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया।

हिमाचल और तेलंगाना से भी था चुनाव लड़ने का ऑफर

इसके साथ ही सवाल यह भी सामने आने लगा कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगी। हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना कांग्रेस की तरफ से उन्हें अपने यहां से चुनाव लड़ाने का पार्टी हाईकमान को पत्र भी भेजा गया। सुगबुगाहट राजस्थान से चुनाव लड़ने की भी आने लगी। खास बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस की तरफ से कोई भी इसकी पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं था। उनके नामांकन पर्चे जमा कराने के 1 घंटे पहले तक कोई भी इसे लेकर आश्वस्त ही नहीं था।

---विज्ञापन---

अशोक गहलोत ने साफ की स्थिति

उम्मीदवारों की सूची में उनका कहीं नाम नहीं था। जब सोनिया गांधी सुबह 9.15 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जयपुर पहुंचीं, तब तक पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तक हवाई अड्डे पर यह कन्फर्म नहीं कर पा रहे थे कि सोनिया गांधी अपना नामांकन पर्चा राजस्थान से भरने वाली हैं। ऐसे में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बात का राज खोला कि सोनिया गांधी राजस्थान से ही चुनाव लड़ने आई हैं। जयपुर पहुंचने के करीब आधे घंटे बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उनके राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़ने की अधिकृत सूचना जारी की गई।

पहले ही लग चुकी थी क्रॉस वोटिंग की भनक

ऐसे में सवाल उठने लगा कि आखिरकार आखिरी वक्त तक सोनिया गांधी को राजस्थान से चुनाव लड़ाने को लेकर इतनी गोपनीयता क्यों बनाए रखी। जानकार सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पहले ही भनक लग चुकी थी कि राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के कई विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी हाईकमान और सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी को भी दे दी थी। हालांकि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन यदि ऐसा होता तो कांग्रेस की एकजुटता को लेकर आने वाले लोकसभा चुनावों में गलत सन्देश कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच जा सकता था। संदेश जाता कि सत्ता से दूर होने के बाद पार्टी में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।

कामयाब नहीं हो सका ऑपरेशन लोटस

बस इसी वजह से सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए सोनिया गांधी का नामांकन पर्चा राजस्थान से भरवा लिया गया। वागड़ के आदिवासी इलाके के विधायकों को अपने निवास पर बुलाकर अशोक गहलोत ने बीजेपी को भी चुनाव के एक दिन पहले ही बड़ा संकेत दे दिया कि राज्यसभा चुनावों के दौरान “ऑपरेशन लोटस” कामयाब नहीं रहेगा।

भाजपा को बदलनी पड़ी स्ट्रेटेजी

इसके बाद ऑपरेशन लोटस में जुटी बीजेपी को भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। कम से कम वह यहां तो कांग्रेस को मात नहीं दे पाई। राज्यसभा के लिए बीजेपी के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया के साथ कांग्रेस से सोनिया गांधी को निर्विरोध चुन लिया गया। बीजेपी इन चुनावों में संख्या बल नहीं होने के बावजूद अपने तीसरे उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी में थी या फिर कांग्रेस विधायकों के खेमे में सेंध लगाकार क्रॉस वोटिंग करवाने का “प्लान” तैयार कर लोकसभा चुनावों से पहले उसे भुनाने में जुटी थी।

प्लान बी में कामयाब हो गई बीजेपी

हालांकि सोनिया गांधी के चुने जाने के बाद भी बीजेपी ने सीडब्ल्यूसी सदस्य और बागीदौरा के विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को बीजेपी में शामिल करवाकर अपने प्लान “बी” को अमलीजामा पहना दिया। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी की बजाय कांग्रेस यहां से किसी भी दूसरे नेता को अपना प्रत्याशी घोषित करती तो निश्चित तौर पर राज्यसभा के चुनाव में महेंद्रजीत सिंह मालवीय और कुछ और विधायक क्रॉस वोटिंग कर कांग्रेस की किरकिरी कर सकते थे।

खैर बीजेपी ने कांग्रेस के विधायक को अपने पाले में शामिल कर लिया, लेकिन कहा जा रहा था कि मालवीय के साथ कुछ और विधायक और बड़े नेता बीजेपी के पक्ष में वोट डाल और कांग्रेस छोड़कर खेल बिगाड़ सकते थे, लेकिन अशोक गहलोत की रणनीति के चलते बीजेपी इसमें कामयाब नहीं हो पाई। उसे  कांग्रेस के कुछ और नेताओं को होल्ड पर रखकर केवल महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को ही अपने पाले में शामिल करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या गांधी परिवार के बिना लड़ा जाएगा उत्तर प्रदेश का चुनाव? 

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 22, 2024 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें