---विज्ञापन---

देश

‘हनी ट्रैप’ के मामलों के बीच पैराफोर्सेज को खुफिया एजेंसियों का निर्देश, कहा- उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई

Social Media Apps Ban for Forces: सीआरपीएफ ने 48 घंटे पहले एक आदेश जारी कर अपने जवानों से सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट करने पर पाबंदी लगाई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद सभी अर्धसैनिक बलों ने अपनी जवानों को सतर्क रहने को कहा है। वहीं इस आदेश का उल्लंघन […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Aug 26, 2023 13:22
Social Media apps ban for Armed forces
Social Media apps ban for Armed forces

Social Media Apps Ban for Forces: सीआरपीएफ ने 48 घंटे पहले एक आदेश जारी कर अपने जवानों से सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट करने पर पाबंदी लगाई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के बाद सभी अर्धसैनिक बलों ने अपनी जवानों को सतर्क रहने को कहा है। वहीं इस आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।

केंद्रीय पुलिस बलों ने अपने कर्मचारियाें से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर किसी से भी ऑनलाइन दोस्ती नहीं करें और ना ही किसी को रिक्वेस्ट भेजे। इससे हनी ट्रैप और खुफिया जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ सकता है। खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कई जवान संवेदनशील स्थानों से वर्दी से अपने वीडियो और फोटो अपलोड कर रहे थे। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स को मैसेज और दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेज रहे थे।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया निर्देशों का पालन करें जवान

केंद्रीय खुफिया विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कई सीआरपीएफ के जवान वर्दी में अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अजनबियों से दोस्ती कर रहे हैं। इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन जवान अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वर्दी में अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट न करें।

सोशल मीडिया दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। वहीं निर्देशों के अनुसार इन नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं BSF और ITBP जैसे बलों ने भी अपने सैनिकों से कहा है कि वे आगे के क्षेत्रों से तस्वीरें अपलोड न करें और अज्ञात व्यक्तियों से मित्रता अनुरोध स्वीकार करने से बचें।

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस के जवानों को भी विशेष निर्देश

दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध या गिरफ्तार व्यक्ति के अपराध या मुकदमे से संबंधित कोई भी जानकारी पोस्ट करने न करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी किसी भी कमेंटस को पोस्ट नहीं करना चाहिए जो पीड़ितों, संदिग्धों या अन्य किसी समुदाय के प्रति अपमानजनक हो। अरोड़ा ने यह भी कहा कि पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करना चाहिए और संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बचना चाहिए।

बता दें कि इसी महीने CISF में एक ‘हनी ट्रैप’ मामला सामने आया था। जहां विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में तैनात एक कांस्टेबल पाकिस्तान की महिला खुफिया अधिकारी के संपर्क में था। एजेंसियों को शक है कि उसने प्लांट से जुड़े फोटो और वीडियो उस महिला अधिकारी को भेजे।

First published on: Aug 26, 2023 01:22 PM

संबंधित खबरें