SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। हंगामे की वजह से बार-बार दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित हो रही है। 5 अगस्त को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई और लोकसभा अध्यक्ष सदन में पहुंचे, तो किसी ने “जय श्री राम” कहा, तो किसी ने “अस्सलामु अलैकुम”। हालांकि जैसे ही थोड़ी शांति हुई, किसी सांसद ने जोर से कहा – “अस्सलामु अलैकुम सर।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं, SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का कहना है कि विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होती और चुनाव आयोग इस पर स्पष्ट जवाब नहीं देता। विपक्षी नेताओं का कहना है कि इस तरह से वोटों की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब सबको वोट डालने का अधिकार मिलेगा। जब वही अधिकार छीना जा रहा है, तो हम आवाज कहां उठाएं? सरकार को सुनना चाहिए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो लगातार वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। SIR पर चर्चा होनी ही चाहिए।”