Shivam Mishra CA Final Topper: बीते दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के फाइनल ईयर का रिजल्ट सामने आ गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के द्वारा जारी किए गए नतीजों में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया है। शिवम 83.33 प्रतिशत अंकों के साथ इस साल सीए के टॉपर घोषित हुए हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि शिवम का सपना सीए बनना नहीं है। शिवम स्कूल के बैकबेंचर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सीए की परीक्षा कैसे पास की? आइए जानते हैं।
केंद्रीय विद्यालय से की पढ़ाई
शिवम मिश्रा दिल्ली की मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता ज्योतिष हैं तो माता एक आम गृहणी हैं। शिवम ने नई दिल्ली के सैनिक विहार स्थित केंद्रीय विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी की। स्कूल खत्म होने के बाद ही शिवम ने सीए की तैयारी शुरू कर दी। 2019 में उन्होंने सीए की फाउंडेशन परीक्षा दी और 50वीं रैंक हासिल कर ली।
CA Shivam Mishra
All India Rank 1 – CA Final
Om Namo Narayana pic.twitter.com/PPb2e4IjL4— CA Shivam Mishra (@ShivamM51456751) July 11, 2024
---विज्ञापन---
स्कूल के बैकबेंचर थे शिवम
शिवम मिश्रा ने सीए इंटर की परीक्षा अच्छे नंबर से पास की। उन्हें पूरे देश में 20वीं रैंक मिली थी। वहीं अब सीए फाइनल ईयर की परीक्षा में रैंक 1 के साथ शिवम अव्वल आए हैं। शिवम ने 600 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि स्कूल के दिनों में शिवम पढ़ाई में बिल्कुल अच्छे नहीं थे। शिवम ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि स्कूल में वो एक बैकबेंचर थे। मगर कुछ समय बाद उन्हें पढ़ाई में मजा आने लगा और 10वीं की परीक्षा में उन्होंने अच्छे अंक हासिल किए थे।
IAS बनना है सपना
शिवम ने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और इस दौरान भी उन्होंने पूरे स्कूल में टॉप किया था। शिवम अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हैं। वहीं अपने लक्ष्य की बात करते हुए शिवम ने कहा कि अभी को कुछ साल नौकरी जरूर करेंगे। मगर उनका लक्ष्य IAS ऑफिसर बनना है। कुछ समय तक नौकरी करने के बाद शिवम UPSC की तैयारी करेंगे और IAS बनेंगे।