भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद सीजफायर लागू हो गया है, लेकिन पाकिस्तान के मन में कड़वाहट खत्म नहीं हो रही है। इसका ताजा उदाहरण तब सामने आया जब पाकिस्तान ने इमरजेंसी में भी भारत के इंडिगो फ्लाइट को अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी। दरअसल, बुधवार को तेज आंधी-तूफान के दौरान दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो 6E 2142 फ्लाइट को एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था। इस फ्लाइट में 220 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनकी सुरक्षा के लिए फ्लाइट के पायलट ने पाकिस्तान से एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन पाकिस्तान ने अस्वीकार कर दिया।
पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने नहीं दी इजाजत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से फ्लाइट के पायलट ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उनका एयरस्पेस करने की इजाजत मांगी थी, लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था। यह घटना तब हुई जब विमान अमृतसर के ऊपर उड़ान भर रहा था। पायलट को टर्बुलेंस का अंदेशा हुआ और उसने लाहौर एटीसी से अनुरोध किया कि उसे मार्ग बदलकर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरने दिया जाए। लेकिन पाकिस्तानी एटीसी ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया, जिससे विमान को अपने मार्ग पर ही उड़ान जारी रखनी पड़ी। इस वजह से विमान गंभीर टर्बुलेंस का शिकार हो गया और उसका नोज कोन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें:- तूफान के बीच टूटी Indigo फ्लाइट की Nose cone , हवा में अटकी रहीं सांसें, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग
विमान में सवार थे 220 से अधिक यात्री
दिल्ली से श्रीनगर जा रहे विमान में टीएमसी सांसदों के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल समेत 220 से अधिक यात्री सवार थे। विमान के श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी देने के बाद बुधवार को सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद इंडिगो एयरलाइन ने विमान को एओजी घोषित कर दिया है। एजीओ यानी एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड का मतलब ऐसे विमान से है जो तकनीकी समस्याओं के कारण उड़ान भरने में असमर्थ हो। सूत्रों ने कहा कि फ्लाइट 6E 2142 में गंभीर अशांति का सामना करने की घटना की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जांच की जा रही है। इंडिगो ने कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट 6E 2142 रास्ते में अचानक ओलावृष्टि की चपेट में आ गई। फ्लाइट और केबिन क्रू ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर में उतारा गया। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी गई। विमान का निरीक्षण और आवश्यक मरम्मत के बाद ही उसे फिर से उड़ान के लिए वापस लाया जाएगा।
खराब मौसम के चलते क्षतिग्रस्त हुआ था विमान
बता दें कि नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खराब मौसम के कारण उड़ान बीच हवा में हिचकोले खाने लगी। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की। मामले में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई2142 को ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।