---विज्ञापन---

देश

ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, नाराज CM ने गुस्से में उठाया ये कदम

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ने एक बार फिर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री को बार-बार उनसे बैठने का आग्रह करते देखा गया। […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Dec 30, 2022 16:59

अमर देव पासवान, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखकर भीड़ ने एक बार फिर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। नारेबाजी के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने कार्यक्रम के मंच पर जाने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री को बार-बार उनसे बैठने का आग्रह करते देखा गया।

बता दें कि आज पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां लोगों की भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची, भीड़ में मौजूद लोग ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने लगे।

---विज्ञापन---

नारेबाजी सुनकर ममता बनर्जी भड़क गईं और उन्होंने मंच साझा करने से इनकार कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी मंच से सटी एक कुर्सी पर बैठी रहीं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया। कहा जा रहा है कि हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण मौजूद थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ममता जैसे हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो कथित तौर पर भीड़ में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान मंच पर मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा समर्थकों को ‘जय श्रीराम’ के नारे नहीं लगाने का अनुरोध किया। नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर जाने से इनकार कर दिया। हालांकि कई बार केंद्रीय रेल मंत्री उनसे मंच पर आने का आग्रह करते रहे।

पहली भी ममता को देख हुई है नारेबाजी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर आपत्ति जताई है। 23 जनवरी 2021 को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर भी भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए थे। उस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। उस वक्त ममता बनर्जी ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यक्रम को कुछ मयार्दाओं का पालन करना चाहिए।

इस तरह के एक समारोह में किसी भी आमंत्रित व्यक्ति का अपमान करना नासमझी है। इसलिए विरोध में मैं यहां कुछ भी कहने से इनकार करती हूं। इसके आलावा चुनावी सभाओं के दौरान भी कई बार मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को देख जय श्री राम के नारे लगे हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री जय श्री राम के लगे नारे से कुछ इस कदर भड़कती हुई देखी गई हैं, की उन्होने नारे लगाने वालों को फटकार लगाते हुए भी देखी गई हैं।

First published on: Dec 30, 2022 03:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.