---विज्ञापन---

देश

रिपब्लिक डे से पहले श्रीनगर में पुलिस-CRPF का सर्च ऑपरेशन, सिटी सेंटर में सुरक्षा कड़ी

रिपब्लिक डे से पहले सुरक्षा बढ़ाने के लिए श्रीनगर पुलिस और CRPF ने सिटी सेंटर में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया. एरिया डॉमिनेशन, स्पॉट चेक और वेरिफिकेशन के जरिए शहर में सिक्योरिटी ग्रिड मजबूत किया गया. अधिकारियों ने इसे रोकथाम की रणनीति बताया. पढ़िए श्रीनगर से आसिफ सुहाफ की रिपोर्ट.

Author Edited By : Bhawna Dubey
Updated: Jan 17, 2026 15:51
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन से पहले सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने सेंट्रल रिज़र्व पुलिस के साथ मिलकर शनिवार को श्रीनगर के सिटी सेंटर के कुछ हिस्सों में सट्टेबाज़ी वाला सर्च ऑपरेशन चलाया.

हाल ही में मिले सिक्योरिटी इनपुट के आधार पर शुरू की गई इस एक्सरसाइज़ का मकसद खास इलाकों को सैनिटाइज़ करना और नेशनल फेस्टिवल के दौरान किसी भी तरह की रुकावट को रोकना था. अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि जॉइंट टीमों ने एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज़, रैंडम स्पॉट चेक और पहचानी गई जगहों पर पूरी तरह से वेरिफिकेशन किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें; गणतंत्र दिवस पर खत्म होगा VVIP कल्चर, नदियों के नाम पर रखे गए सिटिंग एरिया के नाम, जानें और भी बदलाव

एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने News24 को बताया, “यह प्रिवेंटिव स्ट्रैटेजी एक मज़बूत सिक्योरिटी ग्रिड बनाए रखने और पब्लिक सेफ्टी पक्का करने के हमारे कमिटमेंट को दिखाती है.” ऐसे ऑपरेशन बड़े नेशनल इवेंट्स से पहले एक स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल हैं, जिन्हें एंटी-सोशल एलिमेंट्स को रोकने और लोगों में भरोसा बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है.

---विज्ञापन---

कॉर्डन-एंड-सर्च ड्रिल प्रोफेशनली की गई, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी में कम से कम रुकावट आई. किसी भी अनहोनी की खबर नहीं आई, और पूरे समय हालात शांतिपूर्ण रहे.

यह भी पढ़ें;जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा में मरने वालों के आंकड़े चौंकाएंगे, पहलगाम हमले के बाद भी तगड़ी गिरावट

26 जनवरी को रिपब्लिक डे के इवेंट्स बिना किसी रुकावट के और बिना किसी घटना के हों, इसके लिए अधिकारी श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू कर रहे हैं.

First published on: Jan 17, 2026 03:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.