Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार रात सुरक्षा बलों ने गुरेज सेक्टर में एक सूचना पर बागू खां उर्फ समन्दर चाचा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बागू खां उर्फ समंदर चाचा वर्ष 1995 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहकर पिछले कई सालों से 100 से अधिक घुसपैठ के प्रयासों में शामिल था। इसके अलावा बागू खां उर्फ समंदर चाचा अतंकियों की दुनिया में ह्यूमन GPS के नाम से भी कुख्यात था।
पिछले 30 सालों से POK में रहकर करा रहा था घुसपैठ
सूत्रों के अनुसार, बागू खां उर्फ समंदर चाचा एक हिजबुल कमांडर था। यह पिछले 30 सालों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा था और देश में आतंकियों की 100 से अधिक घुसपैठ कराने की घटनाओं में शामिल रहा है। बताया गया है कि बागू खां उर्फ समंदर को गुरेज सेक्टर के रास्तों की काफी जानकारी थी। जिसके कारण घुसपैठ की बहुत के प्रयास में कामयाब रहा है। बागू खां आतंकियों के बीच ह्यूमन GPS के नाम से भी कुख्यात था। वह किसी एक आतंकवादी संगठन उसकी पहुंच नहीं रखता था, बल्कि उसकी जानकारी में आने वाले हर आतंकी की घुसपैठ करने में मदद करता था।
28 की रात नौशेरा नार में हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, बीती 28 अगस्त की रात को सुरक्षा बलों को बागू खां के मूवमेंट की सूचना मिली थी। बताया गया है कि बागू खां उर्फ समंदर चाचा नौशेरा नार क्षेत्र में आतंकियों के घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा था। सूचना पर सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद हुए एनकाउंटर में बागू खां उर्फ समंदर चाचा और उसका एक साथी आंतकी ढेर हो गया। वहीं इस मामले में सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि समंदर चाचा की मौत आतंकियों के लिए एक बड़ा झटका है।