CBI Raid On Satya Pal Malik Premises in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में हाइडल प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई छापेमारी कर रही है। जिन जगहों पर सीबीआई यह कार्रवाई कर रही है उनमें केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसर भी शामिल हैं। बता दें कि यह मामला हाइडल प्रोजेक्ट के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट देने में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई की छापेमारी 30 से अधिक परिसरों पर चल रही है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तरों में CBI ने छापा मारा है
---विज्ञापन---◆ जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CBI ने छापे मारे
Satya Pal Malik | #SatyaPalMalik | #CBI pic.twitter.com/737NmGdGAj
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 22, 2024
अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के 2200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क देने में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सत्यपाल मलिक 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे। उनका दावा है कि उन्हें दो फाइल क्लीयर करने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इनमें से एक फाइल 624 मेगावाट के किरू प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई थी, जो किश्तवाड़ जिले में चेनब नदी पर बनाया जा रहा है।
किसान का बेटा हूं, घबराऊंगा नहीं: मलिक
वहीं, इस छापेमारी को लेकर सत्यपाल मलिक की ओर से प्रतिक्रिया भी आ गई है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं पिछले 3-4 दिन से बीमार हूं और अस्पताल में हूं। इसके बाद भी मेरे मकान पर तानाशाही के जरिए सरकार एजेंसियों से छापेमारी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे ड्राइवर और सहायक को बेवजह परेशान किया जा रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, इससे घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं।
पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं ओर हस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।
में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में…— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) February 22, 2024
पिछले महीने मिली थी नकदी और सामान
इस मामले में सीबीआई ने पिछले महीने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में करीब आठ जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एजेंसी ने डिजिटल डिवाइसेज, कंप्यूटर्स, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और आपत्तिजनक कागजातों के साथ 21 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद किया था। सीबीआई के एक प्रवक्ता के अनुसार एक निजी कंपनी सीवीपीपीपीएल के निदेशकों, एमडी और चेयरमैन समेत अन्य के खिलाफ सत्यपाल मलिक की ओर से मिले एक रेफरेंस के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच पहली बार बोले पीएम मोदी
ये भी पढ़ें: थमने की बजाय क्यों उग्र होता जा रहा किसान आंदोलन
ये भी पढ़ें: इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा ‘लखपति दीदी’; देखें लिस्ट