---विज्ञापन---

देश

गुफा में मिली रशियन महिला का पति आया सामने, लगाए गंभीर आरोप, अपनी ही बेटियों से मिलने के लिए कर रहा संघर्ष

Russian Woman Found in Cave: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण में कुछ दिन पहले एक रूसी महिला अपनी दो छोटी बेटियों के साथ जंगलों के बीच एक गुफा में रहती मिली थीं। जंगल के भीतर एक अस्थायी घर में रहते हुए गश्त के दौरान गोकर्ण पुलिस इन्हें पकड़ा था। नीना को बेटियों के साथ फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) लाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रूस डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच रूसी महिला का पति सामने आया है, उसने मामले को और जटिल बना दिया है। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Jul 18, 2025 17:38
Russian Woman Nina Kutina, Israeli businessman Dror Goldstein, Russian Woman Found in Ramatirtha hills Cave।
गुफा में मिली रूसी महिला का पति आया सामने, कुछ और ही निकली कहानी। फोटो क्रेडिट X@manik199

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण में नीना कुटीना नाम की रूसी महिला और उसके दो बच्चे 11 जुलाई को रामतीर्थ पहाड़ियों की एक गुफा में पाए गए थे। नीना कुटीना की एक बेटी की उम्र 6 साल और दूसरी की उम्र 4 साल है। अब इस मामले में दोनों बच्चियों के पिता की जानकारी सामने आई है। इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन (Dror Goldstein) ने दोनों बेटियों की संयुक्त कस्टडी की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनकी बेटियों को रूस न भेजा जाए। ड्रोर गोल्डस्टीन ने आरोप लगाया है कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की अनुमति नहीं है।

नीना के पति ने की ये मांग

इजरायली नागरिक ड्रोर गोल्डस्टीन ने बेटियों की साझा कस्टडी मांगी है। गोल्डस्टीन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘मैं बस हफ्ते में कुछ वक्त अपनी बेटियों के साथ बिताना चाहता हूं और उनकी देखभाल करना चाहता हूं। मेरी चिंता यह है कि अगर वे अभी रूस चली गईं तो उनसे संपर्क बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं चाहता हूं कि वे भारत में ही रहें। गोल्डस्टीन ने बताया कि वह साल में लगभग छह महीने गोवा में रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ वर्षों से कुटिना से अलग रह रहे थे और वह कुछ महीने पहले बेटियों को लेकर गोवा छोड़कर चली गई थी तब से उनसे उनका संपर्क नहीं है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- गुफा में 2 बच्चों के साथ मिली रशियन महिला, वीजा खत्म होने के बाद लगाया था ये जुगाड़

पति ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 14 दिसंबर 2024 को गोल्डस्टीन ने गोवा के पणजी पुलिस स्टेशन में नीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली व्यक्ति और नीना कुटीना की दो बेटियां थीं एक का जन्म जून 2018 में यूक्रेन में और दूसरी का मई 2020 में गोवा, भारत में हुआ था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गोल्डस्टीन ने मां और बच्चों को वित्तीय सहायता देना जारी रखने का निर्णय लिया, लेकिन 40 वर्षीय महिला द्वारा कथित गाली-गलौज और झगड़े के कारण उन्होंने खुद को उससे दूर करना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

‘मेरा इस्तेमाल सिर्फ पैसों के लिए किया जा रहा था’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे प्रति नीना के व्यवहार के कारण मैंने धीरे-धीरे उससे संपर्क तोड़ना शुरू कर दिया। मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरा इस्तेमाल सिर्फ पैसों के लिए किया जा रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि वह नीना और बच्चों से मिलने के लिए अक्सर गोवा जाते थे, लेकिन नीना उनसे दूर रहने लगी और उन्हें बताए बिना कई दिनों तक गायब रहती थी। उन्होंने कहा कि मैंने नीना से और हमारी बेटियों से मिलने की कई बार कोशिश की, लेकिन उसने मुझे कभी बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं दी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीना बच्चों का ‘ब्रेनवॉश’ करती थी और लड़कियों को उनसे दूर रहने के लिए कहती थी।

‘मैं अपनी बेटियों के जीवन का हिस्सा बनना चाहता हूं’

अपनी पुलिस शिकायत में इजराइली व्यक्ति ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य और उनकी भलाई के प्रति चिंता के कारण यह कदम उठा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि बच्चों को किसी से मिलने-जुलने की अनुमति नहीं है और उन्हें एक बंद समूह में रखा जाता है। मैं अपनी बेटियों के जीवन का हिस्सा बनना चाहता हूं और उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से सहायता प्रदान करना चाहता हूं।’

कहां हैं नीना और उनकी बेटियां?

फिलहाल तीनों को तुमकुरु के डिब्बूर स्थित विदेशी हिरासत केंद्र (FDC) में रखा गया है। सत्यापन के बाद यह पाया गया कि परिवार अपने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां रह रहा था, जिसके कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि उनका वीजा समाप्त होने के बाद क्या कोई व्यक्ति उनकी मदद कर रहा था या इसमें कोई अन्य समूह शामिल है।

ये भी पढ़ें:- दो बच्चों के साथ गुफा में मिली रशियन महिला ने अब क्या कहा? चौंका देगी पूरी कहानी

First published on: Jul 18, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें