---विज्ञापन---

बोर्डिंग से पहले RT-PCR टेस्ट अनिवार्य, यह है नया नियम

नई दिल्ली: भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। बोर्डिंग से 72 घंटे पहले कोविड आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट अपलोड करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (2 जनवरी) को कहा कि चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान के ट्रांजिट यात्रियों के लिए बोर्डिंग से 72 घंटे पहले कोविड आरटी-पीसीआर […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 3, 2023 12:35
Share :

नई दिल्ली: भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। बोर्डिंग से 72 घंटे पहले कोविड आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट अपलोड करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (2 जनवरी) को कहा कि चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान के ट्रांजिट यात्रियों के लिए बोर्डिंग से 72 घंटे पहले कोविड आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य होगा। पहले यह केवल इन देशों से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य था। यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब महामारी की शुरुआत के बाद से चीन अपने सबसे खराब कोविड प्रकोप से निपट रहा है।

पिछले महीने, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 20 दिसंबर तक देश में लगभग 18 प्रतिशत आबादी वायरस की चपेट में आ चुकी थी। चीन में महामारी के बीच भीड़भाड़ वाले अस्पतालों और स्थानीय लोगों के संघर्ष के दृश्यों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी है। चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड, हांगकांग और सिंगापुर ऐसे देश हैं जिनके लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नियमों की घोषणा की गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –बंगाल पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल का एक और दांव, हर घर पहुंचेंगे ‘दीदी के दूत’

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए चिन्हित उच्च जोखिम वाले देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन से पहले COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है। भारत में कोविड के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या कम बनी हुई है। पिछले महीने, क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले केंद्र ने राज्यों को याद दिलाया था कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना सुनिश्चित करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –SC Demonetization Judgment: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, कहा- केंद्र सरकार का फैसला सही था

इस बीच, तैयारियों की समीक्षा के लिए पिछले सप्ताह देशव्यापी अस्पताल अभ्यास आयोजित किया गया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ऐसी ही एक कवायद की समीक्षा की।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 02, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें