राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने पहलगाम में हिंदुओं पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पूरा समर्थन किया है। RSS ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश के स्वाभिमान और सुरक्षा की रक्षा के लिए जरूरी कदम बताया है। संघ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों, उनके ठिकानों और सहयोगी नेटवर्क पर भारतीय सेना की कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में नागरिकों को सरकार और प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ द्वारा जारी किया गया वक़्तव्य –
पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के पश्चात पाक प्रायोजित आतंकवादियों एवं उनके समर्थक पारितंत्र पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन। हिंदू यात्रियों… pic.twitter.com/kThkYmVdLw---विज्ञापन---— RSS (@RSSorg) May 9, 2025
क्या बोले मोहन भागवत?
एक संयुक्त वक्तव्य में RSS के प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक ढांचे पर की जा रही यह सैन्य कार्रवाई आतंक के खिलाफ देश के संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई देश को न्याय दिलाने और पूरे राष्ट्र के आत्मसम्मान को सुदृढ़ करने वाली है। इसके अलावा वक्तव्य में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक इलाकों पर किए गए हमलों की निंदा की गई है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गई है।
RSS की नागरिकों से खास अपील
संघ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों, उनके ठिकानों और सहयोगी नेटवर्क पर भारतीय सेना की कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस संकट की घड़ी में सभी नागरिकों से सरकार और प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही RSS ने लोगों से सामाजिक एकता बनाए रखने और राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी षड्यंत्र को विफल करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी से दहशत पर हौसले बुलंद, बॉर्डर पर अब कैसे हालात?
संघ ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि वे अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए, जहां जैसी आवश्यकता हो, सेना और प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करें और राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता को सुदृढ़ करें।