RSS Chief Mohan Bhagwat Dussehra speech: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज विजयादशमी के मौके पर नागपुर के रेशम बाग मैदान में शस्त्र पूजन किया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने पथ संचालन किया। सभी स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में बैंड के साथ परेड निकालते हुए नजर आए। बता दें कि हर साल दशहरा पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम पर सभी की नजरें रहती हैं। इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि इजराइल का हमास के साथ जो युद्ध छिड़ा वो इतना व्यापक कैसे हुआ? इससे दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, इसकी चिंता विश्व को है। इस युद्ध में कौन-कौन झुलसेगा, इसकी सभी को चिंता है। भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में शांति पूर्ण चुनाव संपन्न हुए। दुनिया में आज भारत की साख बढ़ी है।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | #VijayaDashami | RSS chief Mohan Bhagwat says, “What happened in our neighbouring Bangladesh? It might have some immediate reasons but those who are concerned will discuss it. But, due to that chaos, the tradition of committing atrocities against… pic.twitter.com/KXfmbTFZ5D
— ANI (@ANI) October 12, 2024
---विज्ञापन---
RSS प्रमुख ने कहा हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ? उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं, लेकिन जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे। लेकिन, उस अराजकता के कारण, हिंदुओं पर अत्याचार करने की परंपरा वहां दोहराई गई। पहली बार, हिंदू एकजुट हुए और अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे। लेकिन, जब तक क्रोध में आकर अत्याचार करने की यह कट्टरपंथी प्रकृति होगी – तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में होंगे।
कमज़ोर होना एक अपराध
उन्हें पूरी दुनिया के हिंदुओं से मदद की ज़रूरत है। यह उनकी ज़रूरत है कि भारत सरकार उनकी मदद करे। कमज़ोर होना एक अपराध है। अगर हम कमज़ोर हैं, तो हम अत्याचार को आमंत्रित कर रहे हैं। हम जहां भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत है।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | #VijayaDashami | RSS chief Mohan Bhagwat says, “Situations are challenging sometimes and sometimes good… Human life is materially happier than before but we see that in this happy and developed human society, many struggles continue. The war that… pic.twitter.com/GWMAHu3aO1
— ANI (@ANI) October 12, 2024
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा परिस्थितियां कभी चुनौतीपूर्ण होती हैं तो कभी अच्छी। मानव जीवन भौतिक रूप से पहले से अधिक खुशहाल है लेकिन हम देखते हैं कि इस खुशहाल और विकसित मानव समाज में भी कई संघर्ष जारी हैं। इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध शुरू हुआ है – उसे लेकर सभी चिंतित हैं कि यह कितना व्यापक होगा और इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
खबर अपडेट हो रही है।