नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर दुनिया ने भारत का दम देखा। परेड में सेना का शौर्य देखा। वहीं एक नाम जो लोगों की जुबां पर रहा- सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला। महज 26 साल की सिमरन ने कर्तव्य पथ पर इतिहास रचा है। बता दें कि यह पहला मौका था जब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की तरफ से किसी महिला कमांडेट ने नेतृत्व किया हो। आज से पहले कभी CAPF में शामिल बीएसएफ, असम राइफल्स, आईटीबीपी और सीआईएसएफ समेत तमाम सीएपीएफ में 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर मेल कंटिंजेंट की कमांडर कोई महिला अफसर नहीं बनी थी। सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली हैं।
पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो…









