---विज्ञापन---

देश

IRCTC: सोलो ट्रिप पर घूमना चाहते हैं विदेश? जानें कितना होगा खर्चा

अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी एक खास पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आपको भूटान की खास जगहों पर घूमने का मौका मिल सकता है।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: May 4, 2025 11:37
RCTC Tour package
RCTC Tour package

विदेश घूमने का सपना हर किसी का होता है। इस सपने को अब आप कम पैसे में पूरा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद ही खास और किफायती विदेश यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आपको भूटान के खास जगहों पर घूमने का मौका मिल सकता है। बता दें कि भूटान को थंडर ड्रैगन की भूमि के नाम से जाना जाता है, जो अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित करता है। ऊंची और खड़ी पहाड़ियों और नदियों के संगम से मिलकर बना ये देश अपने आप में नेचर की खूबसूरती को दर्शाता है।

कितने दिन का होगा टूर?

सोलो ट्रैवलर्स के लिए IRCTC से खास तौर पर इस पैकेज को लेकर आया है। इस टूर पैकेज में 7 दिन और 5 रात शामिल हैं। 27 मई 2025 को रात 8:20 से इंदौर से कोलकाता के लिए सबसे पहले आपको फ्लाइट लेनी होगी। इसके बाद आपको कोलकाता से आपको भूटान ले जाया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी फढ़ें- IRCTC: ट्रेन टिकट के साथ फ्री में मिलती हैं ये 7 सुविधाएं, जानें कैसे उठाएं फायदा 

मिलेगी ये सुविधा 

वहां पहुंचने के बाद एक शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का खर्चा भी इसी पैकेज में शामिल है। इसके अलावा भूटान यात्रा बीमा भी इसी पैकेज में दिया जाएगा। साथ ही यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मेमोरियल फी भी पैकेज में ही शामिल होगा।

---विज्ञापन---

कितना होगा खर्चा?

अगर आप सोलो ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो ये पैकेज आपको 97400 रुपए में पड़ेगा। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति का किराया 81700 रुपए तय किया गया है। वहीं 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 79700 रुपए है।

कैसे करें बुकिंग?

इस पैकेज का कोड WBO024 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in चेक कर सकते हैं।

ये भी फढ़ें- यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर होगी प्लेन की नाइट लैंडिंग, जानें कब होगा एयर शो

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: May 04, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें