Rameshwaram Cafe blast CCTV : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। विस्फोट में 9 लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी ने कैफे में बैग छोड़ गया था। कैफे विस्फोट का सीसीटीवी सामने आया, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
बेंगलुरु के राजाजीनगर में द रामेश्वरम नाम से एक फेमस कैफे स्थित है। रोज की तरह कैफे में शुक्रवार को भी लोगों की भीड़ थी। साथ ही कैफे का स्टाफ भी मौजूद था। दोपहर करीब 1 बजे बम विस्फोट से कैफे धुआं-धुआं हो गया। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस ब्लास्ट में अबतक 9 लोगों के घायल होने की खबर आई है।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक : पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोग की मौत, सीएम घटनास्थल का करेंगे दौरा
Explosion at Bengaluru's Rameshwaram Cafe caught on CCTV camera
---विज्ञापन---(Video source: Police) pic.twitter.com/lhMtK3rsOs
— ANI (@ANI) March 1, 2024
विस्फोट से कैफे में फैला धुआं, लोगों में मची भगदड़
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस सीसीटीवी में ब्लास्ट से कैफे में फैले धुएं और लोगों की भगदड़ दिखाई दे रही है। साथ ही कैफे को काफी क्षति भी पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में चावल पर सियासत: सिद्धारमैया सरकार बोली- हमें मुफ्त नहीं चाहिए, हम खरीदने में सक्षम, केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
कैफे के गार्ड ने बताई सच्चाई
रामेश्वरम कैफे के गार्ड ने कहा कि मैं कैफे के बाहर खड़ा था। कैफे में कई ग्राहक आए थे। अचानक एक जोरदार आवाज आई और आग लग गई, जिससे होटल के अंदर मौजूद ग्राहक घायल हो गए।
Bengaluru | "I was standing outside the cafe. Many customers had come to the hotel. Suddenly there was a loud sound and a fire broke out, causing injuries to the customers inside the hotel," says the man who is working as a security guard at The Rameshwaram Cafe. pic.twitter.com/EESlzmPAVi
— ANI (@ANI) March 1, 2024
On Bengaluru cafe blast, Karnataka CM Siddaramaiah says, "It is said to be an improvised blast. We have to wait for the investigation to reveal more information." https://t.co/yA8SDKrTDr
— ANI (@ANI) March 1, 2024
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट पर क्या बोले सीएम सिद्धारमैया
रामेश्वरम कैफे विस्फोट को लेकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पता चला है कि कोई कैफे के अंदर बैग छोड़कर चला गया था। घटना के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक आईईडी ब्लास्ट बताया जा रहा है। मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है।