पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकालने को लेकर जमकर राजनीति हुई। पुलिस प्रशासन ने पहले इसकी अनुमति नहीं दी, मामला कोर्ट तक पहुंचा, जिसके बाद शोभायात्रा निकाली जा सकी। उत्तर 24 परगना में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।
“बंगाल में रामराज्य आने वाला है” – सुकांत मजूमदार
एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “जिस तरह बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए हैं, इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में बंगाल में रामराज्य स्थापित होगा। पहले टीएमसी कहती थी कि रामनवमी बंगाल का त्योहार नहीं है, लेकिन आज वही टीएमसी कह रही है कि राम सबके हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।”
उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें ‘चुनावी हिंदुओं’ से सावधान रहना होगा। ये लोग केवल चुनाव के समय हिंदू बनते हैं। हिंदू समाज अब एकजुट हो रहा है और ममता बनर्जी के शासन को लेकर उनमें आक्रोश है। ममता सरकार पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
#WATCH | North 24 Parganas, West Bengal: Union Minister Sukanta Majumdar says “The way Hindus have come out on the streets, it shows that in the coming times, Ram Rajya will be established in Bengal. Earlier, TMC used to say Ram does not belong to Bengal and Ram Navami is not the… pic.twitter.com/yMfFGSwPNG
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 6, 2025
कोलकाता में शोभायात्रा पर हमले का आरोप
सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि रामनवमी की शोभायात्रा के लौटते समय कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में श्रद्धालुओं पर हमला किया गया। उन्होंने लिखा कि भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर फेंके गए, विंडशील्ड तोड़ दिए गए और अराजकता फैलाई गई। यह सुनियोजित हमला था। पुलिस वहीं मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक बनी रही।
As the Ram Navami procession returned, Hindu devotees were savagely attacked in Kolkata’s Park Circus Seven Point area. Stones rained down on vehicles just for carrying saffron flags. Windshields shattered. Chaos unleashed. This wasn’t random—it was targeted violence. And where… pic.twitter.com/Ed74Xbi2K6
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) April 6, 2025
उन्होंने लिखा, “ममता सरकार की पुलिस ने निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया। यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता दर्शाती है कि रामनवमी पर हिंदू एकता से शासन हिल गया है। टीएमसी की तथाकथित ‘शांति वाहिनी’ असल में घबराई हुई है। यह तो बस शुरुआत है।” अंत में उन्होंने लिखा कि हम कोलकाता से वादा करते हैं कि अगले साल पार्क सर्कस से और भी बड़ी, जोरदार और भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो पुलिस आज खामोश खड़ी थी, वह हम पर फूल बरसाएगी।”