---विज्ञापन---

देश

Ram Mandir Ayodhya: सूर्य तिलक, 200000 दीप, इस बार अयोध्या की रामनवमी बनेगी यादगार

इस बार अयोध्या की रामनवमी कुछ खास होने वाली है। भव्यता और आस्था का संगम देखने को मिलेगा जब आसमान से फूलों की बारिश होगी। श्रीराम जन्मभूमि पर होने वाला यह अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार पल बनेगा, जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 5, 2025 19:53
Ram Navami 2025
Ram Navami 2025

रामनवमी आने वाली है और इस बार इसकी खास बात है अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में यह दूसरी बार मनाई जाएगी। पूरे देश की नजरें इस पवित्र नगरी पर टिकी हैं। अयोध्या इन दिनों एक दम नए रंग में नजर आ रही है सजी हुई गलियां, जगमगाते मंदिर और भक्तों का उमड़ता सैलाब। हर कोना श्रीराम के नाम से गूंज रहा है। प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग तक,सभी मिलकर इसे एक ऐतिहासिक और दिव्य पर्व बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। आइए जानते हैं कि रामनवमी से पहले अयोध्या में क्या-क्या खास हो रहा है।

रामलला के ‘सूर्य तिलक’ का ट्रायल हुआ

रामनवमी 2025 से पहले अयोध्या में खास तैयारियां की गई हैं। इस बार राम मंदिर में भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणों से “सूर्य तिलक” करने का अनोखा प्रयोग किया गया है। यह ट्रायल ठीक दोपहर 12 बजे हुआ और करीब 90 सेकंड तक चला। इस दौरान IIT रुड़की और IIT चेन्नई के विशेषज्ञ भी मौजूद थे। सूर्य तिलक का यह परीक्षण सफल रहा और अब रामनवमी के दिन यानी 6 अप्रैल को भगवान सूर्य, भगवान रामलला के ललाट पर ठीक उसी समय तिलक करेंगे। अयोध्या पूरी तरह सज चुकी है और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। IG प्रवीण कुमार ने बताया कि CCTV, ड्रोन और ट्रैफिक व्यवस्था के जरिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रामनवमी को बेहद भव्य और ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा। पहली बार दीपोत्सव का आयोजन भी रामनवमी पर किया जाएगा। इसके अलावा राम कथा पार्क के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे। श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहार ड्रोन से डाली जाएगी। यह तकनीक और परंपरा का सुंदर संगम होगा जो श्रद्धालुओं को एक खास अनुभव देगा।

---विज्ञापन---

अयोध्या में सुरक्षा और सेवा की भी खास तैयारियां

रामनवमी 2025 को लेकर अयोध्या में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा है। भारी वाहनों को शहर में आने से रोककर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा ताकि यातायात सुचारू रहे। सुरक्षा के लिए PAC, पुलिस, अर्धसैनिक बल, जल पुलिस, NDRF और SDRF को तैनात किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के लिए विशेष पास सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रद्द रहेंगे, जिससे आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता मिल सके। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए कुंभ के अनुभवों से सीखा गया है। गर्मी को देखते हुए छाया, चटाई और ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। 14 जगहों पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र और 7 स्थानों पर एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। सफाई के लिए नगर निगम की विशेष टीम को सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय लगाया गया है। रामनवमी पर पहली बार ड्रोन से सरयू जल की फुहार श्रद्धालुओं पर डाली जाएगी और दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। राम कथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्रद्धालुओं से प्रशासन ने सहयोग की अपील की है।

श्रद्धालुओं के लिए पानी, ORS और सत्तू की खास व्यवस्था

रामनवमी 2025 के मौके पर गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं को पारदर्शी पानी की बोतल मंदिर में ले जाने की अनुमति दी गई है, ताकि कोई परेशानी न हो। मंदिर परिसर में पीने के पानी की टोंटियों और ORS पैकेट की भी व्यवस्था की गई है। तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख चंपत राय ने लोगों से कहा है कि वे धूप से बचने के लिए सिर ढककर आएं और सत्तू या ORS पिएं, जिससे शरीर को ठंडक मिले और बीमार न पड़ें। इस बार अयोध्या में दीपोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हेरिटेज वॉक भी होंगे। इससे अयोध्या एक साथ परंपरा और आधुनिकता को दिखाने वाला सुंदर शहर बनकर सबके सामने आएगा।

रामनवमी पर श्रद्धालुओं के लिए दौड़ेंगी 120 स्पेशल बसें

रामनवमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में बहुत अच्छी तैयारी की गई है। लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए 5 से 7 अप्रैल तक 120 स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें अयोध्या के अलग-अलग डिपो से चलेंगी और बालूघाट पर एक अस्थायी बस स्टेशन भी बनाया गया है। बसों का किराया थोड़ा बढ़ गया है। जैसे अयोध्या से लखनऊ का किराया अब 193 की जगह 194 रुपये हो गया है और अयोध्या से कानपुर का किराया 362 की जगह 363 रुपये हो गया है। धूप से बचने के लिए हनुमानगढ़ी से श्रृंगार हाट तक टेंट लगाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को आराम मिले। लाइन में खड़े लोगों के लिए रेलिंग और नीचे कारपेट भी बिछाया गया है। सफर के दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए रास्ते में फाइबर के टॉयलेट भी लगाए गए हैं। हर दिन हजारों लोग रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। बुधवार को 77,276 और गुरुवार को 81,777 लोगों ने दर्शन किए। प्रशासन और पुलिस ने पहले से ही सारी तैयारियां कर ली हैं ताकि सभी श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव मिल सके।

पहली बार दीपोत्सव में जगमगाएंगे 2 लाख दीप

अयोध्या में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर पहली बार रामनवमी पर दीपोत्सव होगा। इसमें 2 लाख से ज्यादा दीए जलाए जाएंगे जो राम कथा पार्क, राम की पैड़ी और घाटों को रोशनी से भर देंगे। इससे पूरी अयोध्या चमक उठेगी। अष्टमी के दिन ‘हेरिटेज वॉक’ भी निकाली जाएगी जो श्रद्धालुओं को अयोध्या की संस्कृति से जोड़ेगी। इसके साथ-साथ राम कथा पार्क में संगीत, नाटक और नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें बड़े कलाकार प्रस्तुति देंगे। श्रद्धालुओं पर ड्रोन से सरयू नदी के पवित्र जल की फुहार डाली जाएगी ताकि वे मां सरयू का आशीर्वाद पा सकें। गर्मी को देखते हुए शहर में 243 जगहों पर पानी, छांव वाले टेंट, 34 मोबाइल टॉयलेट और एयर कूलर लगाए गए हैं। राम मंदिर में दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है ताकि ज़्यादा लोग भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकें। सुरक्षा और सफाई की पूरी व्यवस्था है। प्रशासन चाहता है कि यह रामनवमी सभी श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बने और अयोध्या की संस्कृति पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 05, 2025 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें