---विज्ञापन---

Raksha Bandhan Bank Holiday 2024: जानिए 19 अगस्त को कहां-कहां बैंक रहेंगे बंद?

Rakhi Bank Holiday 2024: रक्षाबंधन पर बैंक बंद? जानिए आपके शहर में बैंक खुलेगा या बंद। रक्षाबंधन की छुट्टी राज्यवार अलग-अलग होती है, इसलिए जरूर चेक करें।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 16, 2024 19:17
Share :
Bank Holiday 20 september 2024
बैंकों की छुट्टी

Raksha Bandhan Bank Holiday 2024: रक्षाबंधन का त्योहार 2024 में 19 अगस्त को मनाया जाएगा, और इस खास मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप 19 अगस्त को बैंक से जुड़े काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो आपको पहले से ही जान लेना चाहिए कि आपके शहर में बैंक खुले रहेंगे या नहीं।

भारत एक विविध देश है, जहां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं। इसी वजह से बैंक हॉलिडे भी राज्य-वार अलग-अलग हो सकते हैं। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Rishabh Shetty को ‘कांतारा’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, 70वें National Film Awards की पूरी लिस्ट

19 अगस्त को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक?

रक्षाबंधन के दिन बैंक कई राज्यों में बंद रह सकते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां यह त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, और गुजरात जैसे राज्यों में रक्षाबंधन के अवसर पर बैंक बंद रहने की संभावना है।

---विज्ञापन---

हालांकि, कुछ राज्यों में बैंक खुले रह सकते हैं, जहां रक्षाबंधन का अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इसलिए, अपने राज्य की स्थानीय छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें।

Raksha Bandhan Bank Holiday 2024: अगस्त 2024 की छुट्टियों की पूरी List

अगस्त महीने में और भी कई छुट्टियां हैं जिनके दौरान बैंक बंद रहेंगे। यहां हम आपको अगस्त 2024 की मुख्य बैंक छुट्टियों की सूची दे रहे हैं:

  • 19 अगस्त: रक्षाबंधन – (इस दिन मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती- (इस दिन हिमाचल प्रदेश और केरल में बैंक बंद रहेंगे)
  • 26 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी – (इस दिन गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)

यह भी पढ़े: महिला के कपड़े उतार ड्रेसिंग करते वॉर्ड बॉय ने रिकॉर्ड किया वीडियो, मच गया हड़कंप

Rakhi Bank Holiday 2024: बैंक से जुड़े काम कैसे निपटाएं?

अगर 19 अगस्त या अन्य छुट्टियों के दौरान आपके बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और एटीएम सेवाएं छुट्टियों के दौरान भी उपलब्ध रहेंगी।

इसलिए, अगर आप बैंक शाखा में जाकर काम निपटाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप अपने राज्य की छुट्टियों की सूची चेक कर लें और उसी के अनुसार अपनी योजनाएं बनाएं।

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 16, 2024 07:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें