Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर की निवासी मेडिकल छात्रा निदा खान की पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. छात्रा निदा ढाका में स्थित बशुंधरा अद्दीन मोमिन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. शनिवार को उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला.
वहीं, 3 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का शव भारत नही पहुंचा है. ऐसे में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन बेटी के शव को घर लाने के लिए भारत सरकार से हाथ जोड़कर मिन्नते कर रहे हैं.
3 दिन बाद भी नहीं मिला बेटी का शव
मृतक छात्रा के पिता अब्दुल अजीज ने बताया है कि उनकी बेटी निदा खान बांग्लादेश के ढाका में स्थित कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. बीते 27 सितंबर अल सुबह 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद से ही परिजन बेटी के शव को भारत लाने के लिए बांग्लादेश में स्थित भारतीय दूतावास और भारत विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक छात्रा का शव भारत नहीं पहुंच पाया है.
परिवार के करीबी ने बताया सच
मृतका के परिवार से जुड़े अब्दुल हलीम ने बताया कि निदा एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी तथा उसने देश में सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उसने बांग्लादेश में पढ़ाई करने का फैसला किया, क्योंकि वहां इंडिया के कॉलेज के मुकाबले आधी फीस में एडमिशन मिल जाता है. निदा ने 12 वीं तक की पढ़ाई मध्यप्रदेश के आगर से की थी और नीट की तैयारी कोटा से, फिलहाल वह एमबीबीएस के सैकेंड ईयर की स्टूडेंट थी.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में होगा सत्ता परिवर्तन? कांग्रेस विधायक के बयानों ने दी अटकलों को हवा; क्या बोले CM सिद्धारमैया
मामले की जांच जारी
मिली जानकारी के अनुसार, निदा ने ढाका में आत्महत्या क्यों की इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. निदा की संदिग्ध मौत के बाद परिवार ने भी कई सवाल खड़े किए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण सामने आ पाएगा.