---विज्ञापन---

देश

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम के भाई गोविंद ने बदला पाला

देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब नया मोड़ देखने को मिल रहा है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर पाला बदलने का आरोप लगाया गया है। राजा के भाई विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर आरोप लगाया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Sep 7, 2025 18:13
राजा रघुवंशी हत्याकांड

गत मई को शिलांग में हुए इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। चर्चित हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम का भाई गोविंद अभी तक पीड़ित पक्ष यानी राजा के भाई विपिन रघुवंशी के पक्ष में था। अब गोविंद ने अपना पाला बदल लिया है। विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम का भाई गोविंद लगातार उन्हें गुमराह कर रहा है। पहले गोविंद और विपिन ने एक साथ वकील करने पर सहमत हुए थे, लेकिन अब गोविंद विपिन के संपर्क में नहीं है। विपिन ने बताया कि गोविंद ने अब खुद से ही वकील कर लिया है।

790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने हाल ही में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज सिंह कुशवाहा और 3 साथियों समेत 8 लोगों के खिलाफ ठोस सबूत दिए गए हैं। चार्जशीट में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज पर हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने के आरोप लगाए गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट में 3 बड़े खुलासे, विपिन बोला-फांसी से कम सजा मंजूर नहीं

क्या है पूरा मामला?

इंदौर की राजा रघुवंशी की शादी इंदौर की ही सोनम रघुवंशी के साथ मई में हुई थी। इसके बाद दोनों 21 मई को हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए थे। यहां एक रात रुकने के बाद दोनों घूमने के लिए पास में एक स्पॉट सोहरा गए थे। 26 मई को दोनों के लापता होने की सूचना पता चली। इसके बाद सोहरा पुलिस ने एसओटी, एसडीआरएफ, ट्रैकिंग ग्रुप आदि टीमों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया था। हालांकि मौसम खराब होने की वजह से टीम को कई दिन लगे। 2 जून को टीम को राजा का शव वेई सावडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला। बाद में राजा की पत्नी सोनम ने यूपी में आकर सरेंडर किया था। पुलिस ने सोनम को ही राजा हत्याकांड में मुख्य आरोपी माना था। यह मामला कई दिनों तक पूरे देश में चर्चा में रहा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी केस में नया अपडेट, 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, हनीमून पर किया था पति का कत्ल

First published on: Sep 07, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.