Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के हाईप्रोफाइल मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम की अपने प्रेमी के साथ फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में वो अपने प्रेमी राज के साथ मुस्कुराती हुई दिख रही है।
मेघालय में अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर गए इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी अचानक से गायब हो गए थे। वहीं, कुछ दिन बाद पुलिस को खाई में राजा रघुवंशी की लाश मिली थी, लेकिन उनकी पत्नी सोनम गायब थी। इसके कुछ दिन बाद सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली, जिसके बाद राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश को आरोप सोनम पर लगा। इस मर्डर मिस्ट्री को जिस किसी ने भी सुना, उसको खौन खौल गया। क्या कोई पत्नी इतना घिनौना काम भी कर सकती है?
प्रेमी के खातिर कराई पति की हत्या
पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी अपने पिता की प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करने वाले राज से प्यार करती थी। इसी कारण राजा से शादी के साथ ही उसने उसके मर्डर की प्लानिंग कर ली थी। इसी प्लान के चलते वो राजा के साथ मेघालय में हनीमून पर गई। इसके बाद उसने राज की हत्या की सुपारी दी। पुलिस का कहना है कि सोनम हत्या के दौरान वहीं मौजूद थी। राजा की हत्या के बाद पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया।
फोटो हो रही वायरल
अब सोनम और उसके प्रेमी राज की एकसाथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सोनम हंसती हुई नजर आ रही है। वहीं राजा उसके बगल में कुर्सी पर बैठा है। इसके साथ ही सोनम और राजा की शादी का कार्ड भी सामने आया है। यह कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, राजा और सोनम की शादी का भी एक वीडियो सशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राज काफी खुश दिखाई दे रहा है और सोनम एकदम शांत दिखाई दे रही है।
तीन साल तक बांधती रही राखी
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बताया कि लगभग तीन साल तक सोनम अपने प्रेमी राज को राखी बांधती रही है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर यह पूछ रहे हैं कि आखिर सोनम अपने और राज के रिश्ते को इतने सालों से छिपाती क्यों रही?