Chhath Puja Special Trains: त्योहारी सीजन पर रेल मंत्रालय द्वारा लोगों को राहत देने के लिए 12,000 से अधिक ट्रोनों के ट्रिप की लिस्ट जारी की गई थी. त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग द्वारा प्रतिदिन औसतन करीब 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अब तक एक दिन में सबसे अधिक 280 विशेष ट्रेनें 18 अक्टूबर को चलाई गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, रेलवे मंत्रालय ने सभी जोन और डिवीजनों के सहयोग से उपलब्ध डिब्बों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया ताकि यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. वहीं छठ पूजा को देखते हुए बिहार के लिए 2220 और उत्तर प्रदेश के लिए 1170 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि ‘छठ पर्व पर काफी भीड़ होती है और इस बार बिहार चुनाव भी हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार लोग ज्यादा संख्या में जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने पिछले साल त्यौहारी सीजन में 3,800 स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं. इस बार हम 4,800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रहे हैं. पिछली बार करीब 9,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं, लेकिन इस बार 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. स्टेशनों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां कई सुविधाएं हैं. हर महत्वपूर्ण स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.’
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रेलवे ने छठ पूजा को लेकर स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन पर बढ़ते भीड़ के दबाव को कम करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया है. इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान रखा जा रहा है कि स्टेशन पर केवल यात्री ही जा सकें अन्य लोगों की भीड़ स्टेशन पर ना हो. इसके अलावा रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग और वेटिंग क्षेत्रों का भी निर्माण किया है. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी वार रूम का निरिक्षण करते हुए कार्यो की समीक्षा की थी. इसके अलावा रेलवे विभाग द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी मिनी कंट्रोल रूम को बनाया गया है.
बिहार के लिए सबसे अधिक 2220 ट्रेनों का संचालन
रेलवे विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चल रही हैं. जिनमें से 2,220 ट्रेनें बिहार के लिए, उत्तर प्रदेश के लिए 1170, महाराष्ट्र के लिए 2190, दिल्ली के लिए 1098, राजस्थान के लिए 961, हरियाणा के लिए 344, छत्तीसगढ़ के लिए 60, झारखंड के लिए 244, वेस्ट बंगाल के लिए 355, उत्तराखंड के लिए 115, मध्यप्रदेश के लिए 150, गुजरात के लिए 839, असम के लिए 80, अरूणाचल प्रदेश के लिए 16, गोवा के लिए 61, कर्नाटका के लिए 528, केरला के लिए 257, पंजाब के लिए 59, तमिल नाडू के लिए 281 समेत अन्य राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक दिल्ली से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, बक्सर-आरा में भी स्टॉपेज










