नई दिल्ली: शिक्षक भर्ती घोटाला में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के राज एक-एक कर के खुल रहे हैं। ईडी एक और रेड की योजना बना रही है। रेड के बाद से अर्पिता मुखर्जी की चार गाड़ियां गायब है। इसमें पैसे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक मारे गए रेड में ईडी को 49 करोड़ कैश मिले हैं।
अर्पिता के चार कारें गायब
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आ रही खबरों के मुताबिक, डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्प्लेक्स से अर्पिता की चार लग्जरी कारें गायब हैं। माना जा रहा है कि इन कारों में भी भारी मात्रा में कैश भरा हुआ था। अब इन कारों की तलाश की जा रही है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा स्कैम 1000 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें सिर्फ टीचर्स रिक्रूटमेंट का पैसा शामिल नहीं है, बल्कि पार्थ चटर्जी का रियल स्टेट में लगा पैसा भी शामिल है।
रोती दिखी अर्पिता
शुक्रवार को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का शुक्रवार को तीसरी बार मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान अर्पिता मुखर्जी की तबीयत बिगड़ गईं। अर्पिता रोती दिखीं और अपने आप को बेकसूर बता रही। अर्पिता अस्पताल के अंदर जाने को तैयार नहीं थीं, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान उन्हें जमीन पर घसीटते हुए अंदर ले गए।