Rahul Gandhi Slams Gautam Adani (रिपोर्ट: पवन मिश्रा): अरबपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी फिर से चर्चा में हैं। ताजा मामला अडाणी ग्रीन एनर्जी और एज्योर पावर से जुड़ा है। अमेरिका के रिश्वत मामले को लेकर राहुल गांधी ने आज प्रेस वार्ता कर पीएम मोदी और गौतम अडाणी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी अडाणी को बचा रहे हैं। 10 करोड़ रुपये के लिए सीएम जेल चले जाते हैं, लेकिन अरबों का घोटाला करने वाले अडाणी बाहर हैं, क्योंकि मोदी उनको बचा रहे हैं। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अडाणी ने अमेरिका में 2 हजार करोड़ का घोटाला किया है, लेकिन हिंदुस्तान के पीएम अडाणी के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं।
#WATCH | Delhi: When asked if he would raise the issue of US prosecutors charging Gautam Adani and others in alleged Solar Energy contract bribery case, in Parliament, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, “We are raising this issue. It is my responsibility as LoP, to raise this… pic.twitter.com/UenrnN2dej
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 21, 2024
मोदी पर ताबड़तोड़ आरोप
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि अडाणी के अपराध में मोदी मास्टर माइंड हैं। अडाणी ने श्रीलंका, बांग्लादेश, केन्या और ऑस्ट्रेलिया में भी निवेश कर रखा है, वहां पर भी जांच होनी चाहिए। मैं यह दावे से कह सकता हूं कि उनका कुछ नहीं होगा। राहुल गांधी ने आगे कहा कि अडाणी ने घोटाला किया है, यह मैं नहीं अमेरिका कह रहा है। घोटाले के बावजूद अडाणी जेल से बाहर हैं। हम जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि पीएम उनके पीछे खड़े हैं। राहुल गांधी ने इस मामले को संसद में भी उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अडाणी के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज किया गया है। अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडाणी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में अपराध किया है, मगर हिंदुस्तान में अडाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को हटाने की मांग
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी मांग है कि अडाणी को गिरफ्तार किया जाए और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को पद से हटाएं और उनकी जांच करें। राहुल गांधी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। राहुल गांधी ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि माधबी पुरी बुच अडाणी को बचा रही हैं और भारत के रिटेल निवेशकों के निवेश को खतरे में डाला जा रहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा की कांग्रेस शासित राज्यो में अगर अडाणी ने इन्वेस्ट किया है और वहां गड़बड़ी पाई जाती है तो वहां भी कार्रवाई होनी चहिए,लेकिन सबसे पहले शुरुआत गौतम अडाणी से होनी चाहिए। सरकार पर अडाणी का पूरा कंट्रोल है। अडाणी ने भारत और अमेरिका के इन्वेस्टर्स से झूठ बोला है।
भारत में नरेंद्र मोदी और अडाणी ‘एक हैं तो सेफ हैं’। हिंदुस्तान में अडाणी का कुछ नहीं किया जा सकता है। अडाणी पर पैसों के लिए विदेशी निवेशकों से झूठ बोलने का आरोप है। अमेरिकी निवेशकों का पैसा लगने की वजह से अडाणी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।