Rahul Gandhi Press Conference : लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये हमने पहली बार देखा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने स्टॉक मार्केट पर कमेंट किए। वित्त मंत्री ने भी ऐसा किया। अमित शाह ने 4 जून से पहले शेयर खरीदने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, उनके लिए काम कर रहे एग्जिट पोल्स्टर्स और मित्र मीडिया ने मिलकर देश के सबसे बड़े ‘स्टॉक मार्केट स्कैम’ की साजिश रची है। 5 करोड़ छोटे निवेशक परिवारों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। हम मांग करते हैं कि JPC गठित कर इस ‘क्रिमिनल एक्ट’ की जांच की जाए।
LIVE: Special Congress Party briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ. https://t.co/Wi02stszpR
— Congress (@INCIndia) June 6, 2024
---विज्ञापन---
‘एग्जिट पोल्स भी घोटाले में शामिल’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 3 जून को स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है और 4 जून को गिर जाता है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि वो लोग कौन हैं जो निवेश कर रहे थे और फिर निकल गए। जिन फर्जी चुनावी एजेंसियों ने गलत एग्जिट पोल्स दिए उनकी भी इस घोटाले में भूमिका है। इसकी जांच के लिए एक जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) गठित की जानी चाहिए।
₹30 lakh crore money of retail investors is lost. The prime minister and home minister were found advising people to buy stocks. Both interviews were shown on Adani channels, Adani is facing SEBI investigators
We want a JPC on this – Shri Rahul Gandhi #Rahul_Gandhi_जी pic.twitter.com/ra3ywhTtgt
— Bommu Chengalarayudu.M.A English,B.ed AIPC Andhra (@d9e78e6d2dda44c) June 6, 2024
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव के समय पीेम मोदी, गृह मंत्री शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की। प्रधानमंत्री जहां स्टॉक मार्केट बढ़ने की बात कही थी। वहीं, अमित शाह ने लोगों को 4 जून से पहले शेयर खरीदने की बात कही थी। लेकिन, 4 जून को शेयर मार्केट गिर जाती है। यह एक घोटाला है। हम इस घोटाले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं।
बता दें कि इस लोकसभा चुनाव के परिणाम काफी हैरान करने वाले रहे हैं। पिछली 2 बार से अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाने वाली भाजपा इस बार बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई। पिछले चुनाव में 303 सीटें जीतने वाला भगवा दल इस बार 240 पर सिमट गई। वहीं, कांग्रेस की सीटों में 47 का इजाफा हुआ है और उसे इस बार 99 लोकसभा सीटों पर जीत मिली है।
ये भी पढ़ें: संगठन से सरकार में आएंगे नड्डा! Modi 3.0 में दिख सकते हैं नए चेहरे
ये भी पढ़ें: ‘NDA सरकार बनी तो मोदी नहीं होंगे पीएम’, पप्पू यादव का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के संकेत! 18-19 MLA बदल सकते हैं पार्टी
ये भी पढ़ें: JDU के बदले तेवर! केसी त्यागी ने अग्निवीर और UCC पर उठाए सवाल